झारखंड

jharkhand

fodder scam case: लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता 29 नवंबर से रखेंगे दलील, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले की सुनवाई

By

Published : Nov 26, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:15 PM IST

lalu prasad yadav
लालू प्रसाद यादव

fodder scam case में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता 29 नवंबर से सीबीआई कोर्ट में अपने मुवक्किल की ओर से दलील पेश करेंगे. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया गया है.

रांचीःचारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में डे टु डे सुनवाई शुरू हो गई है.डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 29 नवंबर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से उनके अधिवक्ता दलीलें पेश करेंगे. बहरहाल इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से 66 आरोपियों की ओर से बहस पूरी की जा चुकी है. अब डॉक्टर और राजनेताओं की ओर से उनके वकील दलील पेश करेंगे. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का यह मामला चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार का बड़ा बयान- लालू यादव चाहें तो मुझे गोली मरवा दें, इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते

लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता अनंत विज ने बताया कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले में डॉक्टर्स की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. अब राजनेताओं की ओर से अदालत में दलीलें पेश की जाएंगी. डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में अब तक 66 आरोपियों की ओर से दलीलें पूरी की जा चुकी हैं. मामले में लालू प्रसाद की ओर से 29 नवंबर से दलीलें पेश की जाएंगी.

ये है मामला

बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139.35 करोड़ रुपये की निकासी मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. इनमें से लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हुआ. इधर सुनवाई के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.

Last Updated :Nov 26, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details