झारखंड

jharkhand

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बिहार के लाल कैप्टन आनंद कुमार, खगड़िया में शोक की लहर

By

Published : Jul 19, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 4:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर में हुए ब्लास्ट में खगड़िया के कैप्टन आनंद कुमार शहीद ( Khagaria Captain Anand Kumar Martyred) हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में LOC पर ड्यूटी के दौरान आनंद कुमार की शहादत से खगड़िया में शोक की लहर है.

Khagaria Captain Anand Kumar Martyred
Khagaria Captain Anand Kumar Martyred

खगड़िया:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दुर्घटनावश एक ग्रेनेड में विस्फोट होने से सेना के एक कैप्टन आनंद कुमार (Anand Kumar Martyred In Jammu Kashmir) और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) नायब भगवान सिंह शहीद हो गए हैं. कैप्टन आनंद कुमार (Army Officer From Bihar Martyred) खगड़िया के रहने वाले थे. कैप्टन आनंद कुमार की शहादत से उनके गांव परबत्ता के नयागांव शिरोमणि टोला ( Parbatta Shiromani Anand Kumar Martyred ) में शोक की लहर फैल गई है.

पढ़ें: बांका: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

खगड़िया के कैप्टन आनंद कुमार शहीद:शहीद कैप्टन आनंद कुमार के पिता बिहार पुलिस में SI पद कार्यरत हैं. आनंद कुमार दो भाईयों में सबसे बड़े थे. 21 जून 2022 को आनंद कुमार उर्फ प्रिंस छुट्टी में घर आए थे. छुट्टी खत्म होने पर 10 जुलाई को ड्यूटी पर वापस लौटे थे. जिसके बाद आज उनके शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. कैप्टन आनंद और जेसीओ भगवान सिंह ने मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी ड्यूटी करते समय एक ग्रेनेड विस्फोट में दोनों शहीद हो गए. सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी ने यहां बताया कि घटना रविवार रात की है, जब सेना कर्मी पुंछ जिले के मेंढर इलाके में तैनात थे.

देखें वीडियो

"सुबह हम सबको आनंद के शहीद होने की सूचना मिली. उनकी मां को हेड क्वाटर से फोन आया था. खबर से पूरा गांव दुखी है. 10 जून को सभी से मिलकर वापस ड्यूटी पर गए थे. बहुत नेक दिल इंसान थे कैप्टन आनंद कुमार."- ग्रामीण

जम्मू-कश्मीर में हुआ था ग्रेनेड विस्फोट: अधिकारी ने बताया कि सेना के कैप्टन और नायब-सूबेदार (जेसीओ) को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांसे लीं. 17 जुलाई 2022 की रात को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

Last Updated :Jul 19, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details