झारखंड

jharkhand

इंजीनियर की कार में मिले 10 लाख, तो घर पहुंच गई इनकम टैक्स की टीम

By

Published : Nov 23, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:00 PM IST

IT team reached at Anil Kumar Singh house

राजधानी रांची के अशोक नगर में इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर आईटी की छापेमारी हुई है. (IT team reached at Anil Kumar Singh house). इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपए नगद के अलावा आय से अधिक संपत्ति के कई कागजात जब्त किए गए हैं.

रांची:पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के यहां चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी खत्म हो गई है. इनकम टैक्स की छापेमारी में अनिल सिंह के यहां से 20 लाख रुपए नगद के अलावा आय से अधिक संपत्ति के कई कागजात जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने पकड़ा 10 लाख:मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के कार से 10 लाख रुपये नगद बरामद किए गए थे, यह रुपये पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान बरामद किए गए थे. पुलिस की टीम ने जब अनिल सिंह से बरामद नगद के बारे में पूछा तो कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस की टीम ने इनकम टैक्स को पूरे मामले की जानकारी दी.

मामले में हुआ इनकम टैक्स की एंट्री:जानकारी मिलते ही इनकम टैक्स की एक टीम इंजीनियर अनिल कुमार सिंह से पूछताछ के लिए पहुंच गई पूछताछ के दौरान अनिल कुमार सिंह बरामद पैसे को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उनके घर पर भी इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी. लगभग 17 घंटे के छानबीन के बाद अनिल सिंह के घर से और 10 लाख रुपए बरामद किए गए. कुल 20 लाख रुपये अनिल सिंह से के घर से बरामद हुआ जिसका विवरण वे नहीं दे पाए. वही बैंक खातों की जांच के दौरान इनकम टैक्स की टीम को कई तरह की जानकारियां हाथ लगी है जो यह साबित करती है कि अनिल से इन्हें आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है और उनका निवेश कई स्थानों पर किया है इससे जुड़े कागजात आईटी की टीम ने जप्त किया है.

रात 9 बजे टीम निकली घर से:बुधवार की रात 9 बजे के करीब इनकम टैक्स की टीम इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर से निकली, इनकम टैक्स सूत्रों के अनुसार इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के यहां से अवैध कमाई के कई डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं जिसकी जांच की जाएगी जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Nov 23, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details