रांचीः राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. लेकिन, बच्चों में वायरल फीवर और जापानी इंसेफेलाइटिस के बढ़ते मामलों ने लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बच्चों में वायरल फीवर और जापानी इंसेफेलाइटिस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रिम्स के शिशु वार्ड में बेड खाली नहीं है. स्थिति यह है कि बीमार बच्चों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःवायरल फीवर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, कम पड़ रहे बेड, लंबा हो रहा इंतजार
डॉ. मिनी रानी अखौरी कहती हैं कि मौसम में बदलाव होने की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं. इसके साथ ही जापानी इंसेफेलाइटिस के मरीज भी मिलने लगे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली है. उन्होंने कहा कि पहले से ही पोस्ट कोविड बीमारी MIS-C के बच्चे रिम्स पहुंच रहे थे, अब इंसेफेलाइटिस और वायरल फीवर ने परेशानी बढ़ा दी है.
अब भी मास्क पहनना जरूरी