झारखंड

jharkhand

पंकज मिश्रा को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, 22 नवंबर को होगी सुनवाई

By

Published : Nov 16, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 2:10 PM IST

ईडी की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी. वो पिछले 120 दिनों से ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं.

Hearing on bail plea of Pankaj Mishra
Hearing on bail plea of Pankaj Mishra

रांचीः साहिबगंज में अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने के आरोप में जेल में बंद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत पर बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान पंकज मिश्रा के वकील ने अदालत के समक्ष कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय देने का आग्रह किया. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

बता दें कि 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी के द्वारा की जा रही है. इस मामले में पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार किया था. पिछली सुनवाई 11 नवंबर को होनी थी, लेकिन अदालत के नहीं बैठने की वजह से सुनवाई नहीं हुई. पंकज मिश्रा पिछले 120 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने 17 अक्टूबर को जमानत याचिका दाखिल की है.

Last Updated :Nov 16, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details