झारखंड

jharkhand

ED वाले रोड से सीएम हेमंत सोरेन गुजरेंगे, लेकिन नहींं जाएंगे ईडी दफ्तर, जारी हुआ है छठा समन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 9:05 AM IST

Doubt over CM Hemant Soren appearing before ED. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के सामने पेश होना है, लेकिन उनकी वहां जाने की संभावना ना के बराबर है. हालांकि वो उस रास्ते से जाएंगे जरूर लेकिन वो ईडी ऑफिस ना जा कर संथाल के दौरे के लिए निकलेंगे.

Doubt over CM Hemant Soren appearing before ED
Doubt over CM Hemant Soren appearing before ED

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर जाने की संभावना ना के बराबर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी वाले रोड की तरफ जाएंगे तो जरूर लेकिन वह एजेंसी दफ्तर नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री का पूर्व से दुमका में कार्यक्रम आयोजित है. मंगलवार को दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री झारखंड की उपराजधानी दुमका जाएंगे. हालांकि ईडी दफ्तर की सुरक्षा जरूर बढ़ा दी गई है.

स्टेट हैंगर में तैयार है हेलीकॉप्टरःमंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना नहीं करेंगे. ईडी ने सीएम को छठा समन जारी करते हुए मंगलवार को दिन के 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी इसे लेकर अपने तरफ से पूरी तैयारी कर चुकी है. सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया जा चुका है. लेकिन शायद ही इस सुरक्षा व्यस्था की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि ईडी ऑफिस से ही चंद कदमों की दूरी पर सीएम का हेलीकॉप्टर तैयार है. जिसमें सीएम सवार होकर ईडी ऑफिस के ऊपर से दुमका के लिए निकल जाएंगे.

दुमका में ही है रात्रि विश्रामःगौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी के छठे समन पर मंगलवार को उपस्थित होना है, लेकिन उनकी उपस्थिति पर संशय बरकरार है. सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम दुमका और जामताड़ा में निर्धारित है. दोनों जगहों पर उन्हें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होना है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रविवार को समन भेजा था. समन के अनुसार, उन्हें दिन के 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल आफिस पहुंचने को कहा गया है. गौरतलब है कि रांची जमीन घोटाले में ईडी पांच बार पूर्व में भी सीएम हेमंत सोरेन को समन भेज चुकी है. हालांकि अबतक किसी भी समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.

Last Updated : Dec 12, 2023, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details