ETV Bharat / state

ईडी के पांचवे समन पर भी नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, इंतजार करते रह गए अफसर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 3:24 PM IST

सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. एक बार फिर से ऑफिसर इंतजार करते रह गए. प्रवर्तन निदेशालय का पांचवा समन भी बेकार चला गया. CM Hemant Soren did not go to ED office

Hemant did not arrive even on ED fifth summons
ईडी के पांचवे समन में भी नहीं पहुंचे हेमंत

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए जारी किया गया ईडी का पांचवा समन भी बेकार चला गया. पांचवा समन जारी करते हुए जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को एजेंसी के दफ्तर बुलाया गया था. सीएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर पलामू चले गए. मामले में ईडी आगे क्या करती है, इसका सभी को इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: ईडी दफ्तर के बाहर सन्नाटा, चौथे समन पर भी नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, सचिवालय से चिट्ठी लेकर पहुंचा कर्मी

सीएम गए पलामू: बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर जाने की बजाय अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड के पलामू चले गए. ऐसा अनुमान पूर्व से ही लगाया गया था कि सीएम इस बार भी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे. दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पांचवा समन जारी कर चार अक्टूबर को एजेंसी के रांची स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. इसके बावजूद ईडी ने सुरक्षा सहित तमाम तैयारी करके रखी थी.

पूछताछ की तैयारी में थी ईडी: रांची में हुए जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पांचवें समन पर पूछताछ की पूरी तैयारी ईडी ने की थी. मुख्यमंत्री को भेजे गए पांचवें समन में ईडी ने उन्हें बुधवार को दिन के 10.30 बजे उपस्थित होने को नोटिस दिया था. सीएम के पलामू कार्यक्रम का शेड्यूल भी दो दिन पूर्व ही जारी हो चुका था. पूरे मामले में अब सीएम की तरफ से ईडी के अधिकारों को चुनौती देने वाली याचिका पर सबकी नजर है बनी हुई है.

बरियातू जमीन को लेकर समन: गौरतलब है कि रांची के बड़गाई अंचल के बरियातू इलाके में एक ही बाउंड्री में 8.50 एकड़ जमीन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है. इन जमीन से जुड़े कागजात गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल फोन से मिले थे. मोबाइल फोन में मिले दस्तावेजों के आधार पर ही ईडी ने जमीन की जांच शुरू की थी. इस मामले में गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन सीओ का बयान भी ईडी ने दर्ज किया था. जिसके बाद एजेंसी ने मुख्यमंत्री को समन किया गया था.

पहला समन 14 अगस्त को: मुख्यमंत्री को ईडी ने पहला समन 14 अगस्त, दूसरा समन 24 अगस्त, तीसरा समन 9 सितंबर और चौथा समन 23 सितंबर की तारीख के लिए भेजा गया था. चारों तारीखों पर जब कम पीढ़ी दफ्तर नहीं पहुंचे तब उन्हें पांचवा समन जारी करते हुए 4 अक्टूबर को ईडी दफ्तर बुलाया गया.सीएम के द्वारा ईडी के समन को लेकर पहले सुप्रीम कोर्ट में और अब हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.