झारखंड

jharkhand

रांची में अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के वाहन को फूंका, सुरक्षाकर्मियों के साथ की मारपीट

By

Published : Jan 21, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Jan 21, 2023, 8:48 AM IST

रांची के बेड़ो में इटकी थाना इलाके में सड़क निर्माण में लगी रोलर को अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग दी है. इस दौरान अपराधियों ने कंपनी के दो सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की है.

Criminals burnt vehicle of road construction
धू धूकर जलता वाहन

देखें वीडियो

रांची,बेड़ो:रांची जिले के इटकी थाना इलाके में गड़गांव पुल के पास अपराधियों ने तांडव मचाया है. अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अपराधियों ने दो वाहनों में आग लगाने की कोशिश की, हालांकि सिर्फ एक रोलर ही जल पाया. आग लगाने से पहले अपराधियों ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए.

ये भी पढ़ें:Video: धनबाद में चलती गाड़ी में लगी आग, धू-धूकर जला वाहन

जानकारी के अनुसार, इटकी थाना इलाके के गड़गांव पुल के पास आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी रांची गुमला मुख्य मार्ग (एनएच 23) के चौड़ीकरण निर्माण का कार्य कर रही है. सड़क चौड़ीकरण का काम पलमा से लेकर गुमला जिला मुख्यालय तक किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य को लेकर ईटकी थाना के गड़गांव नदी में पुल निर्माण कार्य में लगे रोलर, पोकलेन सहित कई वाहन विवेकानंद स्कूल के पास खड़े थे. यहां सुरक्षा में तैनात गार्ड का कहना है कि दो अपराधी देर रात उनके पास आए और हथियार के दम पर उनके मोबाइल फोन छीन लिए. इसके अलावा उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की.

सुरक्षा में तैनात गार्ड का कहना है कि पहले तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और फिर अपने साथ लाए पेट्रोल को रोलर और कोपलेन पर छिड़ककर आग लगा दी. आग लगते ही रोड रोलर का टायर धू- धूकर जलने लगा. हालांकि पोपलेन में आग नहीं लग पाई. सुरक्षा गार्ड के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों और पुलिस को दी.

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, इटकी थाना प्रभारी रजनी कुमार, बेडो थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, हाईवे पेट्रोल और सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि इटकी डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है और जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 21, 2023, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details