रांची: झारखंड के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने विरोधी दलों से सवाल पूछने का अधिकार जरूर है, लेकिन इस अधिकार का दुरुपयोग करते हुए कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने दीपक प्रकाश के बयान को लेकर कहा है कि दुमका में दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर कानून अपना काम करेगा और कानून विरोधी हरकतों और मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाले बीजेपी नेताओं को धन-बल का इतना गुमान हो गया है. इससे वे देशभर में गैर कांग्रेसी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में जुटी रहती है, पड़ोसी राज्य बिहार के अलावा गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों में उसे सफलता भी मिली है, लेकिन महाराष्ट्र और राजस्थान में बीजेपी नेताओं की असलियत सामने आ गई है, झारखंड में बीजेपी नेताओं का प्रयास सफल नहीं होगा.