झारखंड

jharkhand

40000 रुपये तक की जॉब में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण मिलेगाः सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Aug 15, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 2:39 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (independence day 2022) पर रांची के मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राज्य की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम राज्य को विकास की डगर पर ले जा रहे हैं.

ranchi independence day
सीएम हेमंत सोरेन स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (independence day 2022) पर रांची के मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. बाद में सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए राज्य की दशा और दिशा पर बात की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया और कहा कि वे राज्य को विकास की डगर पर ले जा रहे हैं. उन्होंने राज्य की चुनौतियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन कम करने के लिए लोगों की मदद की जा रही है और राज्य के 40000 रुपये तक के नियोजन में यहां के लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-आजादी की जंग में नगाड़े का था अहम योगदान, पत्तों से भेजते थे संदेश

ध्वजारोहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राज्य की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम राज्य को विकास की डगर पर ले जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि जिन लोगों ने झारखंड के लिए बलिदान दिया और जिस सोच के साथ बलिदान दिया कि ऐसा झारखंड बने उसी के लिए हम प्रयासरत हैं.

देखें पूरी खबर

रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकताःइस दौरान सीएम ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड ने अभूतपूर्व कार्य किया है, शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और हमारी स्वास्थ्य सेवा मजबूत हुई है. सड़क मार्ग, जलमार्ग, वायु मार्ग का लगातार विकास हो रहा है, जिससे राज्य की अधोसंरचना मजबूत हो रही है. युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करना सरकार की प्राथमिकता में है और सबसे बड़ी चुनौती राज्य से हो रहे पलायन को रोकने की है.

मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण

सीएम ने लोगों से कहा कि झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि 40000 रुपये तक वेतन पाने वाले वैसे नियोजन जो राज्य के तहत होंगे, उसमें 75 फीसदी पद पर राज्य के लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य से पूरी तरह से पलायन को रोक पाना संभव नहीं है. लेकिन विपदा के समय में अपने लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हमारी सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है.

मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण
Last Updated : Aug 15, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details