झारखंड

jharkhand

मानगो की जल समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताई चिंता, ट्विटर पर मुख्यमंत्री ने पेयजल मंत्री को दिया निर्देश

By

Published : Jun 13, 2020, 5:36 PM IST

शहर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. शहर के कई अपार्टमेंटों और घरों की बोरिंग फेल हो गई है. इस वजह से जल संकट गहरा गया है. मानगो, बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर के अलावा जमशेदपुर अक्षेस के तहत आने वाली बस्तियों जैसे सिदोकान्हो बस्ती, बाबा तिलका माझी बस्ती आदि में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

Chief Minister gave instructions about water problem in Mango
मानगो में पानी की समस्या को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री ने पेयजल मंत्री को दिया निर्देश

जमशेदपुर: मानगो में भारी जलसंकट है. लोगों के घरों में पानी कनेक्शन होने के बावजूद एक बूंद भी स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. जल संकट के प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने मानगो की जल समस्या को लेकर पूर्व और वर्तमान विधायकों की कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का इस मामले से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं दिखता. इस मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के ट्वीट के आलोक में मुख्यमंत्री सोरेन ने पेयजल और स्वच्छता मामलों के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को मानगो की जल संकट के शीघ्र समाधान कर सूचित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: RU के योगा विद्यार्थियों को मिली राहत, कोर्स कंप्लीट होने के बाद ली जाएगी फीस

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अब यह स्थिति जरूर बदलेगी. मामले में मुख्यमंत्री से प्राप्त निर्देशों के आलोक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लिखा कि वे समस्या के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई कर मुख्यमंत्री को जल्द सूचित करेंगे. इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सशक्त को रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है. लॉकडाउन से पुनः साबित हुआ कि भाजपा सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा और सुचितापूर्ण राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर यदि मानगो की जनता को जलसंकट से मुक्ति मिले तो वे सरकार के प्रति आभार जाहिर करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष के ट्वीट पर सीएम की टिप्पणी के बाद कई लोगों ने रीट्वीट कर सीएम को बताया कि इन समस्याओं के जिम्मेदार आपके स्टार प्रचारक रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान के स्वास्थ्य मंत्री दोनों ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details