झारखंड

jharkhand

चीफ जस्टिस ने किया रांची जेल का औचक निरीक्षण, अस्पताल से लेकर किचन तक का जाना हाल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 3:34 PM IST

Chief Justice inspected Ranchi Jail. शुक्रवार को अचानक झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बिरसा मुंडा जेल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल के अस्पताल, किचन और कैदियों के वार्डो की जांच की.

Ranchi Birsa Munda Central Jail
Ranchi Birsa Munda Central Jail

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय मिश्रा ने शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया. डालसा के अधिकारियों के साथ मुख्य न्यायाधीश अचानक रांची जेल पहुंचे थे. मुख्य न्यायाधीश ने लगभग एक घंटे तक रांची जेल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-ईडी का जेल में छापा, एजेंसी के अफसरों के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, छापेमारी कर जुटाए साक्ष्य

जेल अस्पताल का किया निरक्षण: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा ने शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया. सरप्राइज विजिट पर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा ने जेल के अंदर प्रवेश करने के बाद सबसे पहले जेल अस्पताल का निरीक्षण किया. जेल अस्पताल में कैदियों के लिए दवाई उपलब्ध है या नहीं कितने डॉक्टर हैं सब की जानकारी मुख्य न्यायाधीश के द्वारा ली गई. कैदियों के इलाज को लेकर कई निर्देश जेल प्रशासन को मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दी गई.

कैदियो को सही भोजन दें:जेल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने जेल रसोई घर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि कैदियों को मिलने वाला खाना हाइजेनिक तरीके से बनता है या नहीं. रसोई घर में साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है कि नहीं इसका भी निरीक्षण मुख्य न्यायाधीश के द्वारा किया गया.

महिला वार्ड को लेकर निर्देश:मुख्य न्यायाधीश ने जेल में औचक निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर बने महिला और पुरुष वार्ड को भी कायदे से खंगाला. खासकर महिला वार्ड को लेकर कई निर्देश जेल प्रशासन को मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिए गए हैं.

जारी होगा गाइडलाइंस:रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश सरप्राइज विजिट पर जेल आए थे. जहां उन्होंने जेल अस्पताल, जेल किचन और कैदियों के वार्डो का निरीक्षण किया. मुख्य न्यायाधीश की तरफ से यह बताया गया है कि वे जल्द ही निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई हैं उन्हें लेकर एक गाइडलाइंस जेल प्रशासन को भेजेंगे. उस गाइडलाइंस के आधार पर जेल की कमियों को दूर कर रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details