झारखंड

jharkhand

रांची में टायर कारोबारी की हत्या से आक्रोश, व्यवसायियों ने अपर बाजार में बंद की अपनी दुकान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:17 PM IST

Ranchi businessmen closed tyre market. रांची में कारोबारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कर दिया है. इसको लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. कारोबारियों ने राजधानी के अपर बाजार स्थित अपनी टायर की दुकानों को बंद रखा और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

businessmen closed tyre market against businessman murder in Ranchi
रांची में कारोबारी की हत्या के विरोध में व्यवसायियों में आक्रोश

रांचीः राजधानी रांची के टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की हत्या को लेकर टायर कारोबारी में बेहद आक्रोश है. गुरुवार रात को उनकी मौत के बाद शुक्रवार को रांची के अपर बाजार स्थित सभी टायर की दुकानों को कारोबारियों ने खुद ही बंद कर दीं.

सभी दुकानें बंदः रांची टायर डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में राजधानी की सभी टायर दुकानों को बंद कर दिया गया. बीते सोमवार को टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई थी. इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई. गोपाल की मौत से आक्रोशित टायर डीलर एसोसिएशन के संगठन के अंतर्गत आने वाले सभी दुकानों को स्वतः बंद रहीं. रांची टायर डीलर एसोसिएशन के सेक्रेटरी पंकज जैन ने बताया कि हमारे साथी गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके विरोध स्वरूप हमने अपनी सारी दुकानें बंद रखी हैं. इसके साथ ही प्रशासन से यह मांग की गई है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

कोतवाली थाना के सामने है गोपाल की दुकानः रांची के कोतवाली थाना के ठीक सामने वंश इंटरप्राइजेज नाम की टायर की दुकान मारे गए कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की थी. गोपाल के हथियारों का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. यही वजह है कि कारोबारी इस मामले को लेकर बेहद आक्रोशित हैं.

अब तक कोई गिरफ्तरी नहींः रांची पुलिस गोपाल श्रीवास्तव को गोली मारकर हत्या करने के मामले में जांच में जुटी हुई है. लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नही लग पायी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी के कारण ही हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. पुलिस को अपने जांच में यह पता चला है कि गोपाल का एक युवक के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि उसी युवक ने गोपाल पर गोली चलायी है. मामले में सुखदेवनगर थाना में गोपाल की पत्नी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

इसे भी पढ़ें- गोलीबारी में घायल कारोबारी की मौत, सोमवार को रातू रोड में हुआ था हमला

इसे भी पढ़ें- रांची में फायरिंग, गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक

इसे भी पढ़ें- रांची में कारोबारी से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग, व्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details