झारखंड

jharkhand

18 महीने की हेमंत सरकार में चरमराई विधि व्यवस्था, 10 हजार संगीन आपराधिक वारदातें दर्ज: दीपक प्रकाश

By

Published : Aug 1, 2021, 3:57 PM IST

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सीएम के 18 महीने के शासन में 10 हजार संगीन आपराधिक वारदातें हुई हैं

bjp targeted hemant soren government for law and order
18 महीने की हेमंत सरकार में चरमराई विधि व्यवस्था, 10 हजार संगीन आपराधिक वारदातें दर्ज: दीपक प्रकाश

रांची:भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के 18 महीने के शासनकाल में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में ध्वस्त कानून व्यवस्था पर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 18 महीने के शासन में 10 हजार संगीन आपराधिक वारदातें हुईं.

इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस की मांग, 72 घंटे में तय करें फॉर्मूला

झारखंड राज्य में कानून व्यवस्था के मसले पर दीपक प्रकाश ने कहा कि पिछले 18 महीने में झारखंड के अंदर 2678 हत्याओं को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई, जबकि 2423 बलात्कार, 2400 अपहरण और 1036 लूट की वारदातें घटी. इतना काफी नहीं था तो अब वकील और जज भी अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं. किसी की भी दिनदहाड़े हत्या हो जाने से ये साफ हो गया है कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

बिहार के लॉ एंड ऑर्डर से की तुलना

दीपिक प्रकाश ने आगे कहा कि लालू राज में जिस तरह शाम 7 बजे के बाद कोई सड़क पर निकलने से कतराता था वही हाल अब झारखंड का है. हेमंत सरकार ने साल 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था. लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देने में वह पूरी तरह से फेल हो गए हैं. राज्य में पद खाली हैं फिर भी रोजगार मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है. यह कहीं से सही नहीं है. उन्होंने मांग की है कि घर तोड़ने से पहले उनका पुनर्वास करें. आरआरडीए भी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है और उनकी ओर से गरीब ग्रामीणों को भी नोटिस भेज कर परेशान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड सरकार के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल, मांगों को लेकर 8 अगस्त से शुरू करेंगे आंदोलन

रूपा तिर्की मामले पर जताई नाराजगी?
बीजेपी नेता ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने जज हत्या कांड की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश दिया है. लेकिन रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत मामले में सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रूपा तिर्की मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी 20 अगस्त से राज्य के सभी मंडलों पर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन भी शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details