झारखंड

jharkhand

Jharkhand Politics: निकाय चुनाव नहीं कराने पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- जनता को सुविधाओं से महरुम रखने की है साजिश

By

Published : May 22, 2023, 9:02 AM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं होने को लेकर हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि इसमें सरकार की साजिश है.

BJP Jharkhand president Deepak Prakash
भारतीय जनता पार्टी की रांची जिला महानगर की पांचवीं कार्यसमिति बैठक

रांची: भारतीय जनता पार्टी की रांची जिला महानगर की पांचवीं कार्यसमिति बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार एक साजिश के तहत राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा शहरी जनता को उन सुविधाओं से वंचित करना है जिसकी वह हकदार है.

ये भी पढ़ें:झारखंड बीजेपी ने बनाई पूरे एक महीने के कार्यक्रमों की श्रृंखला, जानिए प्रदेश कार्यसमिति में क्या हुआ निर्णय

सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि आज संपूर्ण रांची में पानी और बिजली को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. सरकार चुप है. हेमंत सोरेन की सरकार निगम चुनाव कराना ही नहीं चाहती. दीपक प्रकाश ने बिजली पानी की समस्या दूर करने और निकाय चुनाव जल्द कराने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से सड़क पर उतरने का आह्वान किया.

27 मई को विरोध प्रदर्शन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के नौ वर्ष पूरा होने पर भाजपा संगठन द्वारा तय सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क में प्रदेश से लेकर बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को अभियान में जुट जाना है. रांची महानगर कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि 27 मई को उपायुक्त कार्यालय के सामने बिजली, पानी एवं स्थानीय निकाय चुनाव की मांग को लेकर भाजपा रांची महानगर विरोध प्रदर्शन करेगी.

इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आवाज बुलंद करेंगे. महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने अगामी कार्यक्रमों में जिसमें जनसंपर्क अभियान एवं आजीवन सहयोग निधि प्रमुख रूप से है, को लेकर महानगर के कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारियां बांटी. कहा कि हर हाल में हमें प्रदेश नेतृत्व की उम्मीदों पर खड़ा उतरना है. कार्यसमिति की बैठक की प्रभारी पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने विस्तार से अगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. सांसद संजय सेठ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता से जुड़े सभी कार्यक्रमों में वह सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details