ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी ने बनाई पूरे एक महीने के कार्यक्रमों की श्रृंखला, जानिए प्रदेश कार्यसमिति में क्या हुआ निर्णय

author img

By

Published : May 16, 2023, 7:11 PM IST

Updated : May 16, 2023, 9:42 PM IST

state working committee meeting
state working committee meeting

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी 2024 को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी ने आने वाले समय के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला तैयार की है, जिसके जरिए वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को तक पहुंचना चाहती है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

रांची: झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी की एकदिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की मौजूदगी में सरला बिरला स्कूल में दिनभर चली कार्यसमिति की बैठक में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 09 वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रमों की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 'जो ढोल बजा रहे, अबीर लगा रहे वे यूपी जाएं' कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडियाकर्मियों को दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. इस मौके पर पार्टी द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला खड़ी की गई है. 9 वर्षो में देश को आर्थिक संकटों से उबारकर दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है. पार्टी द्वारा इस खुशी में 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रमों का श्रृंखला खड़ा की जा रही है. पार्टी ने इसके जरिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी.

भाजपा का सांगठनिक मजबूती पर जोर: कर्नाटक चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए बीजेपी ने सांगठनिक मजबूती पर ज्यादा जोर दिया है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी का जनाधार मजबूत करने और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बीजेपी ने इसके लिए 1 से 22 जून तक संपर्क अभियान के जरिए घर-घर जाने का कार्यक्रम तय किया है.

इसके अलावा एक महीने तक आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के लिए 15 मई से 30 मई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मिस कॉल के जरिए जनता का समर्थन लेने और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक सरकार की उपलब्धि पहुंचाने का निर्णय लिया है. 10 और 11 जून को लोकसभा स्तर पर जनसभा आयोजित करने का निर्णय भाजपा ने लिया है. इसके अलावा 12,13 और 14 जून को पार्टी के मोर्चा -संगठन के माध्यम से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

पार्टी ने हर बूथ पर सम्मेलन कर राज्य सरकार की विफलताओं और उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को बताने का काम करेगी. बीजेपी ने 21 जून को सनातनी व्यवस्था के तहत योग दिवस भी मनाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा 25 जून को लोकतंत्र की हत्या दिवस बीजेपी ने मनाने का निर्णय लिया है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रघुवर दास, विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव और क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे.

Last Updated :May 16, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.