झारखंड

jharkhand

व्यवसायी से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

By

Published : Feb 29, 2020, 1:30 AM IST

रांची में ईंट-बालू विक्रेता से कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने वाला एदलहातू अराधना सिंह गली निवासी कालू लांबा है. रंगदारी देने में असमर्थता जताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

रांची में रंगदारी की मांग
demand for extortion in Ranchi

रांची: राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में रहने वाले ईंट-बालू विक्रेता कुंदन सिंह को कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भगुतने की धमकी भी मिली है. इसे लेकर कुंदन सिंह ने बरियातू थाना में एफआइआर दर्ज कराया है.

दस लाख की रंगदारी

मामले में कुंदन सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर 8434207532 से 27 फरवरी को करीब ढाई बजे कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाला एदलहातू अराधना सिंह गली निवासी कालू लांबा है. वह कुछ दिनों से लगातार कॉल कर धमकी दे रहा है. रंगदारी देने में असमर्थता जताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति के देवघर भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय, भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात

परिवार में दहशत का माहौल

16 फरवरी को भी मोबाइल नंबर 9174809158 से कॉल कर किसी तिवारी जी से बातचीत करने के लिए कहा गया था. उस समय भी रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी. मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. कुंदन सिंह ने बताया कि उनके घर के आसपास संदिग्धों का आना-जाना लगा है. दो वाहनों के नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके बारे में बताया गया है कि घर के आसपास वे हमेशा मडराते रहते हैं, जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है.

सुरक्षा की लगाई गुहार

बता दें कि कालू लांबा ने 24 फरवरी को कांके रोड स्थित पंचवटी गली में जमीन कारोबारी मनीष ओझा पर रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की थी. कुंदन सिंह ने बताया कि कालू हत्या सहित कई मामलों में जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है. उसने पुलिस से अविलंब कालू की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. मामला संज्ञान में आने के बाद बरियातू पुलिस ने कालु लांबा की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details