ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के देवघर भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय, भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:15 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को देवघर जाएंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं कर ली है. बाबा मंदिर सुबह 10:30 बजे से राष्ट्रपति के प्रस्थान तक आम लोगों के लिए बंद रहेगी. देखें राष्ट्रपति के देवघर भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.

schedule of President Deoghar visit
भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात

देवघर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 29 फरवरी को देवघर आगमन निर्धारित है. राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से देवघर स्थित निर्माणाधीन कुंडा हवाई अड्डा पर 01:05 मिनट पर पहुचेंगे. हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा और 01:15 मिनट पर राष्ट्रपति हवाई अड्डा से सड़क मार्ग से बाबा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे.

देखें पूरी खबर

बाबा मंदिर में करेंगे पूजा

राष्ट्रपति 01:35 मिनट में बाबा मंदिर पहुचेंगे और 02:05 मिनट तक बाबा मंदिर में रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति बाबा वैद्यनाथ का पूजा और जलार्पण करेंगे. बाबा मंदिर तीर्थ के पुरोहित विधि विधान और पूरी वैदिक मंत्रोचार के साथ पहले संकल्प कराया जाएगा, फिर उन्हें गर्भ गृह ले जाया जाएगा, जहां पूजा-अर्चना करेंगे.

ये भी देखें- जमशेदपुर में लगेंगे 500 फेस रिकॉग्निशन कैमरा, अपराधियों की बढ़ी मुश्किलें

शाम में लौटेंगे रांची

जिसके बाद 02:05 मिनट पर राष्ट्रपति सड़क मार्ग से परिसदन के लिए प्रस्थान करेंगे और 02:15 मिनट पर परिसदन पहुचेंगे. राष्ट्रपति यहां 03:30 मिनट तक रुकेंगे, इस दौरान उनका परिसदन में दोपहर का भोजन और आराम करने का समय निर्धारित है. फिर 03:30 मिनट में परिसदन से सड़क मार्ग से कुंडा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे और 03:50 मिनट पर हवाई अड्डा पहुचेंगे. 04:00 बजे राष्ट्रपति वायुसेना के विशेश विमान से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.

बहरहाल, देवघर हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति के अगमन से उनके प्रस्थान तक सम्पूर्ण सुरक्षा का जिम्मा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का रहेगा. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर 2 आईपीएस, 10 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सफलता को लेकर आज प्रशाशन ने कारकेड का मॉकड्रिल किया.

ये भी देखें- मुआवजे को लेकर कंपनी और परिजनों में बनी सहमति, कंपनी ने परिजनों को सौंपा शव

आम लोगों के लिए बंद मंदिर!

इस मॉकड्रिल में संथाल परगना के आयुक्त, डीआईजी सहित जिला के डीसी, एसपी और तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ कुल 37 सदस्य आ रहे है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. उधर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह की माने तो राष्ट्रपति की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कल बाबा मंदिर में सुबह 10:30 बजे से राष्ट्रपति के प्रस्थान तक आम लोगों के लिए बंद रहेगी. वहीं, रूटलाइन में पड़ने वाले स्कूल के आवागमन की छूट रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.