झारखंड

jharkhand

हर घर तिरंगा अभियानः रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील

By

Published : Aug 7, 2022, 1:13 PM IST

रामगढ़ डीसी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बेहतरीन नृत्य, नाटक और गायन का प्रदर्शन किया. इस दौरान डीसी ने लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की.

Har Ghar Tiranga Abhiyan
Har Ghar Tiranga Abhiyan

रामगढ़: देश को आजाद हुए 75 साल पूरे होने को है. इसी को लेकर देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में निजी स्कूल के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें:डाकिया डाक लाया साथ में तिरंगा भी लाया, पोस्ट ऑफिस की नई पहल

बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन:कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील भी की गई. वहीं कार्यक्रम के दौरान स्वागत गान, समूह गायन, लघु नाटिका, समूह नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन हुआ. साथ ही इसमें हिस्सा लेने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

देखें वीडियो
डीसी ने बताया अभियान का उद्देश्य: कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे (75 years of independence) होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक हम यही देखते आए थे कि सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर झंडा फहराया जाता था लेकिन, अब जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं तो सरकार का यह उद्देश्य है कि देश का हर एक व्यक्ति तिरंगे के मान को समझें और उससे जुड़े.

तिरंगा फहराने और उसका सम्मान करने की अपील: मौके पर उपायुक्त ने सभी बच्चों से बढ़-चढ़कर हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की. इसके साथ उपायुक्त ने झंडा फहराने के दौरान फ्लैग कोड का विशेष ध्यान रखने और तिरंगे को पूरा सम्मान देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details