झारखंड

jharkhand

रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा पिकअप वैन और आधा दर्जन बाइक जब्त

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 4:36 PM IST

Illegal coal smuggling in Ramgarh. रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध कोयला लोड पिकअप वैन और आधा दर्जन बाइक जब्त की गई है. हालांकि पुलिस को देखकर कोयला के अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए.

Illegal Coal Loaded Pickup Van And Bikes Seized
Illegal Coal Smuggling In Ramgarh

रामगढ़: जिले में कोयला की अवैध तस्करी जारी है. कोयला माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कोयला की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयला लोड पिकअप वैन और पांच बाइक को जब्त किया है. मोटरसाइकिल और साइकिल से कोयला की तस्करी की जा रही थी. रामगढ़ और बोकारो के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारी ट्रैक्टर के माध्यम से कोयला की तस्करी करते हैं. रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला का डंप किया जाता है. इसके बाद वाहनों के माध्यम से कोयला की तस्करी की जाती है.

अवैध कोयला लदा पिकअप वैन और बाइक जब्तःरामगढ़ पुलिस ने चुट्टूपालु घाटी में चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने गाड़ी को रोका तो देखा कि वैन में कमर्शियल नंबर लगा हुआ है. वहीं पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठा दो कोयला कारोबारी और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को जब्त कर लिया. वहीं चुट्टूपालु घाटी में कोयला की ढुलाई कर रहे बाइक सवार भी पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस सभी बाइक को जब्त कर रामगढ़ थाना परिसर में रखवा दिया है.

रामगढ़ एसपी के निर्देश पर की गई छापेमारीः इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर छापेमारी की गई है. सूचना मिली थी अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन और छह बाइक को जब्त किया है. पुलिस अवैध कोयला कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details