झारखंड

jharkhand

सरकारी शराब दुकान में बिक रही थी नकली शराब, तीन सेल्समैन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:43 PM IST

अगर आप रामगढ़ में सरकारी शराब दुकान में शराब खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अवैध शराब के अवैध कारोबारी अब सरकारी शराब दुकान में ही नकली शराब की खेप खपा रहे हैं. इसका खुलासा एक्साइज विभाग की छापेमारी के दौरान हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामगढ़: जिले में सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बिक्री का खुलासा हुआ है. एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी शराब दुकान से नकली शराब बरामद की है. उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रोलर चौक स्थित सरकारी शराब दुकान का है. एक्साइज विभाग की टीम ने शराब दुकान के तीनों सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:रामगढ़ जिले में जिला उत्पाद विभाग ने लाखों की विदेशी शराब को किया जब्त, एक गिरफ्तार

दरअसल, रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रोलर चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में छापेमारी कर स्टॉक का मिलान किया तो आबकारी विभाग की टीम दंग रह गई. टीम को सरकारी शराब दुकान में नकली शराब मिला. जिसके बाद आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर कांग्रेस कुमार ने दुकान के तीन सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में कई तरह के और भी मामले सामने आएं. हालांकि मास्टरमाइंड राजू को आबकारी विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई.

48 बोतल नकली शराब की बोतल हुई बरामद:आबकारी विभाग के दारोगा कांग्रेस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरगड्डा सरकारी शराब दुकान में नकली शराब की बिक्री की जा रही है है. इसे लेकर स्टॉक मिलान कर छापेमारी भी की गई, जहां से दो पेटी में 40 निब और 8 पीस हाफ के बोतल बरामद हुए. इस मामले में शराब दुकान के तीन सेल्समैन विक्की कुमार मेहता, सुजल सोनकर, जय कुमार को हिरासत में लिया गया है. जबकि नकली शराब की खेप पहुंचाने वाले राजू कुमार (कैथा) फरार बताया जा रहा है और इसे पकड़ने के लिए छापेमारी की गई है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details