ETV Bharat / state

रामगढ़ जिले में जिला उत्पाद विभाग ने लाखों की विदेशी शराब को किया जब्त, एक गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 9:07 PM IST

रामगढ़ जिले में उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए लाखों की नकली शराब को जब्त किया है. जिसमें एक कारोबारी की गिरफ्तारी की गई है.

district-excise-department-seized-fake-liquor-worth-lakhs-in-ramgarh
district-excise-department-seized-fake-liquor-worth-lakhs-in-ramgarh

देखें वीडियो

रामगढ़: जिला उत्पाद विभाग ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा गोबरदाहा में छापेमारी की है. इस दौरान उन्होंने लाखों की नकली विदेशी शराब को जब्त किया है. इसमें शामिल एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें: शराब की लत और मौत! सात साल में खूंटी पुलिस ने गंवा दिये 16 जवान

रामगढ़ जिला उत्पाद विभाग ने गोबरदाहा के घर में जब छापेमारी की तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. दरअसल वहां अलग-अलग शराबों के ब्राडों की खाली बोतलें कार्टन में पैक हो रही थी. मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जब्कि लाखों की नकली शराब को जब्त कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले में नकली शराब छिपाने की सूचना लगातार मिलती रहती है. पिछले ही दिनों पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब को पकड़ा था. जिसमें रैपर, ढक्कन, बोतल सहित नकली स्प्रिट को भी बरामद किया गया था. जब उन्होंने उसी तरह गोबरदाहा में भी छापोमारी की तो यहां पाया कि जैसे विदेशी शराब की फैक्ट्री चल रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गोंड ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. यह लोग जिले के विभिन्न लाइन होटल के साथ, कोयांचल और कोलियरियों के आसपास राशन की दुकानों में शराब को खपाते थे. इसके साथ शराब को बिहार भेजने की बात भी सामने आ रही है.

आपको बता दें कि रामगढ़ जिले में सरकारी दुकान के अलावा लाइन होटल में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. इसको लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.