झारखंड

jharkhand

Har Ghar Tiranga Campaign: अभियान से जुड़ महिलाएं बन रहीं स्वावलंबी, बना रहीं साढ़े तीन लाख तिरंगा

By

Published : Jul 29, 2022, 11:08 AM IST

under Har Ghar Tiranga campaign Women making three and a half lakh flags in Palamu
पलामू

हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर पलामू में महिलाएं साढ़े तीन लाख झंडा बना रहीं हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं ना सिर्फ अपनी भागीदारी निभा रहीं बल्कि खुद स्वावलंबी भी बन रही हैं. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, महिलाओं के आत्मनिर्भरता की कहानी.

पलामूः 11 अगस्त से पूरे देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत होने वाली है. हर घर तिरंगा अभियान पलामू की दर्जनों महिलाओं को स्वावलंबी बनाने वाली हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर पलामू की महिलाएं तिरंगा तैयार कर रही हैं, इनके द्वारा बनाए गए 3.5 लाख तिरंगा सरकारी और निजी संस्थानों को बेचा जाना है.

इसे भी पढ़ें- हर घर लहराएगा तिरंगा, सखी मंडल की महिलाएं तैयार कर रही हैं 10 लाख तिरंगा

पलामू के चैनपुर प्रखंड स्थित महिला आजीविका सिलाई उत्पादक समूह द्वारा संचालित कोयल अपेरल पार्क में सखी दीदियों ने तिरंगा को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. महिलाएं सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक तिरंगे को तैयार कर रही हैं. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) के सहयोग से 100 से अधिक महिलाएं तिरंगा को तैयार कर रही हैं. जेएसएलपीएस ने पहले सखी दीदी को प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा था, वापस लौटने के बाद सभी तिरंगा तैयार कर रही हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

एक एक महिला तैयार कर रहीं 200 से 300 झंडाः पलामू को कोयल अपेरल पार्क में एक एक महिला 200 से 300 तिरंगा प्रतिदिन तैयार कर रही हैं. विभाग ने 05 अगस्त तक 3.5 लाख तिरंगा तैयार करने का लक्ष्य रखा है. जेएसएलपीएस के को-ऑर्डिनेटर संगीता कुमारी ने बताया कि तेज गति से झंडा बनाने का काम चल रहा है. वहीं बीपीएम शशि कुमार ने बताया कि इस तरह के पास सखी दीदियों के चेहरे पर मुस्कान आई थी और उन्हें आमदनी भी होने वाली है. जेएसएलपीएस की दीदियों को बड़ा आर्डर मिला है, यह ऑर्डर इन महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाला है,इसलिए वो तेजी से तिरंगा बनाने में लग गई है.


राज्य सरकार ने दिया है पलामू की सखी दीदीओं को तीन लाख तिरंगा बनाने का आर्डरः झारखंड सरकार ने पलामू के सखी दीदियों को तीन लाख लाख तिरंगा तैयार करने का आर्डर दिया है, जबकि 50 हजार आर्डर आदित्य बिरला ग्रुप के तरफ से दिया गया है. सखी दीदी जो तिरंगा की तैयार कर रही हैं उसकी लागत 15 रुपये है जबकि इसे 18 रुपये के कीमत से बेचा जाना है. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान कोयल अपेरल पार्क और सखी दीदियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. सखी दीदी द्वारा संचालित कोयल अपेरल काफी दिनों से काफी दिनों से उत्पादन नहीं हो रहा था. यहां से तैयार तिरंगा को गढ़वा, लातेहार, चतरा समेत राज्य के कई हिस्सों में भेजा जाना है.

इसे भी पढ़ें- सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियानः इस वर्ष देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने सभी नागरिकों को अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त 2022 तक झंडा फहराने की अपील की है. इस अभियान के तहत जनभागीदारी के साथ 13 से 15 अगस्त के बीच 20 करोड़ से भी अधिक लोग अपने घरों में झंडे फहराएंगे. ये सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा. इसके लिए नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति भी की जा चुकी है. सभी लोग इस दिन के लिए झंडे आसानी से अपने पास के पोस्ट ऑफिस/डाकघरों से खरीद सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन खरीदने का विकल्प भी दिया गया है. इसके लिए सरकार द्वारा तीन तरह के झंडों की व्यवस्था की गयी है. भारत सरकार के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंग अभियान के तहत 22 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. जबकि पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त की है.

भारत सरकार ने तिरंगा फहराने के नियम में बदलाव किया है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब किसी भी समय लोग अपने घर में तिरंगा फहरा सकते हैं. केंद्र ने स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान(Har Ghar Tiranga Campaign) के लिए इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इसके बाद अब आम लोग अपने घर में दिन या रात कभी भी तिरंगा झंडा फहरा सकेंगे. इसके साथ ही अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details