झारखंड

jharkhand

झारखंड सरकार खेल को बढ़ाने के लिए कर रही विशेष पहल, पलामू में बनाए जाएंगे 976 मैदान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 4:57 PM IST

खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार विशेष योजना के तहत काम कर रही है. इसी के तहत पलामू में 976 खेल के मैदान बनाए जाएंगे.

976 grounds will be built in Palamu
976 grounds will be built in Palamu

पलामू:बदलते वक्त के साथ खेल का महत्व बढ़ रहा है. कई युवा खेल में अपने करियर की तलाश कर रहे हैं. वहीं सरकार भी खेल प्रतिभा को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. पलामू में भी खेल को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है. शुरुआत में यहां 360 मैदान बनाए जाने थे. मगर अब राज्य सरकार ने पहल करते हुए पलामू में 976 खेल के मैदान बनाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:खिलाड़ी के गांव पहुंचा प्रशासन, मूलभूत सुविधाएं देने की कवायद शुरू

झारखंड सरकार पंचायत के साथ-साथ कई गांवों में खेल के मैदान तैयार करने की योजना तैयार कर रही है. पलामू के उपविकास आयुक्त रवि आनंद ने बताया खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है. उपविकास आयुक्त ने बताया कि पोटो-हो योजना और मनरेगा में तहत खेल के मैदान बनाए जाएंगे.

क्या है पोटो हो खेल योजना, पलामू में खेल को मैदानों की क्या है स्थिति:दरअसल वीर शहीद पोटो हो के नाम पर झारखंड में खेल प्रतिभा को निखारने की योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत हैर पंचायत में खेल के मैदान बनाए जाने हैं. इस योजना के तहत राज्य के खिलाडियों की प्रतिभा को निखारा जाना है. फिलहाल की बात करें तो पलामू में खेल के मैदानों की स्थिति ठीक नहीं कही जा सकती है.

पलामू में पहले तो खेल के मैदानों की कम है. इसके अलाा जो मैदान हैं भी उनकी भी स्थिति अच्छी नहीं है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर की बात करें तो यहां एक भी ऐसा मैदान नहीं है जहां बड़े खेल समारोह का आयोजन किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details