झारखंड

jharkhand

पलामू: हाइवा की ठोकर से 1 महिला की मौत, परिवार में मातम

By

Published : May 26, 2020, 12:02 PM IST

पलामू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला को सड़क पर तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

1 woman died in road accident in palamu
सड़क हादसा

पलामू: जिले के छत्तरपुर जपला मार्ग पर खेंद्रा गांव के पास हाइवा की ठोकर से 30 वर्षीय आदिम जनजाति महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर


बताया जा रहा है कि बेकाबू हाइवा (जेएच 03 एस 7553) पहाड़ी गांव के पास एक भैंस को धक्का मारते हुए तेज रफ्तार से आ रहा था. जिसने एक महिला को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे करमडीह गांव की रहने वाली 30 वर्षीय रीता देवी का घटनास्थल पर ही मौत हो गई. लोगों ने बताया कि महिला के पति धर्मेंद्र परहिया का दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है, महिला ही अपने तीनों बच्चों की देखरेख करती थी.

इसे भी पढे़ं:-चैनपुर गोलीकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य के लिए छापेमारी जारी

जानकारी के अनुसार वाहन के पुख्ता कागजात भी मौजूद नहीं है, जबकि गाड़ी का बीमा और फिटनेस दोनों फेल बताया जा रहा है. पुलिस ने हाइवा को भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details