झारखंड

jharkhand

Fire In Pakur: पाकुड़ में अगलगी से दर्जनों किसानों की रबी फसल जलकर खाक, प्रशासन से मुआवजे की मांग

By

Published : Mar 6, 2023, 6:33 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2023/jh-pak-03-aag-pkg-10024_06032023164011_0603f_1678101011_96.jpg
Rabi Crop Burnt Due To Fire In Pakur ()

पाकुड़ के कुछ गांव में रबी की फसल में आग लगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिली है. वहीं किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड में रविवार को कुछ गांव में अचानक आग लगने से सैकड़ों किसानों के खेत में लगी रबी की फसल जलकर खाक हो गई. हालांकि आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल सका है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के पोड़ाबागान, निहारपाड़ा, बेलडांगा सहित अन्य गांव के मोजिबुर शेख, इस्माईल शेख, सैफुद्दीन शेख, केराउल शेख, हामिद शेख, असराफुल शेख सहित दर्जनों किसानों के खेतों में लगी गेहूं, चना, अरहर, मसूर, सरसो, मटर, प्याज, लहसुन कई फसल जल गई.

ये भी पढे़ं-Bombing in Pakur: पाकुड़ में बमबाजी, अपराधियों ने व्यवसायी के घर फेंका बम

तेज हवा की वजह से फैली आगः ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवा के कारण आग फैल गई और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई थी, लेकिन अग्निशमन दस्ता विलंब से पहुंचा. इस कारण दर्जनों एकड़ में लगी रबी की फसल जलाकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

आपदा प्रबंधन से किसानों को राहत दिलायी जाएगीःवहीं इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि खेत में आग लगने या किसी प्रकार का नुकसान होने की सूचना न तो किसी किसान द्वारा विभाग को दी गई है और न ही हमारे अधिकारी और कर्मी को. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जब मामला संज्ञान में आया है तो इसकी जांच के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जांच के बाद रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन से किसानों को राहत दिलाया जाएगा.
बीडीओ और अंचल निरीक्षक जांच करने पहुंचे गांवःवहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी ने बताया कि इलामी और रामचंद्रपुर इलाके के खेत में लगी किसानों की फसल जल गई है. इसकी जांच के लिए अंचल निरीक्षक और बीडीओ गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ किसानों द्वारा खेत में पुआल जलाया जा रहा था. इस कारण आग फैल गई थी. उन्होंने बताया कि कितना नुकसान हुआ है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details