झारखंड

jharkhand

Bomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी

By

Published : Dec 20, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:57 PM IST

mukhiya-and-one-child-died-in-bomb-attack-in-pakur
पाकुड़ में बम से हमला ()

पाकुड़ में बम से हमला हुआ हुआ है, जिसमें मुखिया और बच्चे की मौत हो गयी. जबकि दो लोग इसमें जख्मी हुए हैं. चार पहिया वाहन को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने बम से हमला किया था.

पाकुड़: जिला में मुफसिल थाना क्षेत्र के कुसमाफाटक और मानिकापाड़ा के बीच पलवनतल्ला गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने बम से चार पहिया वाहन पर हमला कर दिया. इस बम हमले में दो की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों में मानिकापाड़ा मुखिया कौशर अली और उसका 3 वर्षीय शामिल है. जबकि हमले में जख्मी हुई एक महिला और पुरुष को इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Bombing in Dhanbad: धनबाद में आंदोलनकारियों पर बम से हमला, आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे रैयत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखिया कौशर अली अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पाकुड़ जिला मुख्यालय से अपना घर मानिकापाड़ा कार से जा रहे थे. पहलवानतल्ला गांव के पास पहले से घात लगाए 6 की संख्या में अपराधियों ने कार के सामने 3-4 बम फेंक दिया, जिससे कार रुक गयी. अपराधियों ने कार में सवार मुखिया कौशर अली, तीन वर्षीय पुत्री जुबेरा खातून, एक पुत्र, पत्नी सहित चालक को बाहर निकाला और सभी पर चाकू मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही मुखिया की मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी अन्य चार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीन वर्षीय जुबेरा ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने एक महिला और बच्चे की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जबकि चालक आंशिक रूप से जख्मी रहने के कारण उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी देते एसपी

एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर मुखिया और उसके परिवार पर बम और चाकू से हमला किया गया है, जिसमें दो की मौत हो गयी है. एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में 5 से 6 लोग शामिल होने की सूचना मिली है और तीन लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एसडीपीओ, थानेदार दलबल के साथ पहलवानतल्ला गांव पहुंचे और घटना की तहकीकात की. इधर एक बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. कुछ देर के लिए सिविल सर्जन सहित इलाज कर रहे सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से बाहर चले गए. हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानेदार अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.

Last Updated :Dec 20, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details