झारखंड

jharkhand

Crime News: पाकुड़ में अपराधियों ने की बमबाजी, 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

By

Published : Jul 23, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 8:13 AM IST

पाकुड़ में बमबाजी की घटना हुई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Crime News
Crime News

देखें वीडियो

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकरबोना गांव में हुई बमबाजी की घटना में आधा दर्जन महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का बयान दर्ज किया.

ये भी पढ़ेंःBombing in Dhanbad: धनबाद चेंबर सदस्य की दुकान पर बमबाजी, कहा- चुनावी रंजिश का है नतीजा

मिली जानकारी के मुताबिक किसी पुरानी रंजिश को लेकर कांकरबोना गांव पहुंचे अपराधी एक के बाद एक बम फेंकने लगे जिसकी चपेट में आने से रहीजुल शेख, मुदस्सर शेख, मरजीना बीबी, रेणु बीबी, सुकोदा बीबी और आठ वर्षीय मसबिरा खातून घायल हो गईं. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने घायलों का बयान दर्ज किया. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गयी है. घायल मुदासर शेख ने बताया कि मेरे भाई पर अंजामुल, कौशर, लखफार सहित कई अन्य अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. जिस कारण सभी घायल हो गए. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उज्ज्वल हेम्ब्रम ने बताया कि घायलों में एक बच्ची और एक पुरुष की स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य का इलाज चल रहा है.

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details