झारखंड

jharkhand

Road Accident In Lohardaga: लोहरदगा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलटी, हादसे में एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 5:38 PM IST

लोहरदगा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र का है. जिसमें सवारी से भरी कार पलट गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-September-2023/jh-loh-01-cardurghatna-pkg-jh10011_22092023142348_2209f_1695372828_494.jpg
One Died And Three Injured In Road Accident

लोहरदगा : जिले में कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार होकर लातेहार के नेतरहाट घूमने जा रहे थे. इस क्रम में तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जा टकराई. जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला निवासी परतुन दास के रूप में की गई है. चारों कार सवार मॉल ऑफ रांची के कर्मचारी बताए जाते हैं. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे खर्च उड़ गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Accident in Lohardaga: लोहरदगा में तेज रफ्तार वाहन ने दो बच्चों को रौंदा, मौत

पेड़ से टकराने के बाद पलट गई कारः जानकारी के अनुसार कार इतनी रफ्तार में थी कि पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. जिसमें कार पर सवार चार लोग बुरी तरह से दब गए. यह दुर्घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी पतरा के समीप हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. कार में फंसे हुए लोगों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां जांच कर चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

कुडू थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाः जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के टीएन बनर्जी रोड पानीहाती दक्षिण 24 परगना जिला निवासी परतुन दास, 24 परगना जिले के शिवालय लेक गार्डन लक्ष्मणपुर राजपुर सोनपुर निवासी सदन सरकार, ओडिशा के कुर्दा निवासी सत्यजीत पात्रा और पश्चिम बंगाल के 35 चौधरी पाड़ा रोड निवासी राहुल चक्रवर्ती कार (संख्या डब्ल्यूबी74वाई-0159) से गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे रांची से नेतरहाट जाने के लिए निकले थे. नेतरहाट जाने के क्रम में कुडू थाना क्षेत्र के चिरी पतरा के समीप कार अनियंत्रित होकर पहले तो पेड़ से टकरा गई और उसके बाद पलट गई. जिसमें परतुन दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटनाग्रस्त कार में तीन युवक बुरी तरह से फंस गए थे.

एक घायल रिम्स रेफर, बाकी के दो का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः घटना की सूचना मिलते ही कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से चारों को कार से निकाल कर लोहरदगा सदर अस्पताल भिजवाया. लोहरदगा सदर अस्पताल में जांच के उपरांत चिकित्सकों ने परतुन दास को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सदन सरकार को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं दो घायलों सत्यजीत पात्रा और राहुल चक्रवर्ती का सदर अस्पताल में चल रहा है.

मॉल ऑफ रांची के चार कर्मचारी जा रहे थे नेतरहाटःवहीं मॉल में काम करने वाले चारों कर्मचारियों में से एक कर्मचारी का तबादला किसी दूसरे मॉल में हो गया था. उसी कर्मचारियों ने बाकी तीन लोगों को नेतरहाट घूमने के लिए राजी किया था. जिसके बाद सभी कार से नेतरहाट जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद एक युवक की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से एक को रांची रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details