झारखंड

jharkhand

झारखंड में यूपी चुनाव का असरः सांसद सुदर्शन भगत ने यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का किया दावा

By

Published : Jan 20, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:18 PM IST

झारखंड में यूपी चुनाव का असर देखा जा रहा है. झारखंड में बीजेपी नेताओं का दावा है कि उत्तर प्रदेश में दोबार बीजेपी की सरकार बनेगी. लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

lohardaga-mp-sudarshan-bhagat-claimed-bjp-will-win-up-elections
सांसद सुदर्शन भगत

लोहरदगा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जीत और हार को लेकर दावे भी सामने आने लगा हैं. भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने भी यूपी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. सांसद ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि इस बार यूपी में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. सांसद का यह बयान इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि लोहरदगा लोकसभा सांसद खुद भी लगातार तीसरी बार जीत कर लोहरदगा के सांसद बने हैं, ऐसे में राजनीति को लेकर उनका लंबा अनुभव रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में यूपी चुनाव की धमकः भाकपा माले 12 सीट पर लगाएगी दांव, बाबूलाल मरांडी बोले-यूपी में फिर बीजेपी सरकार

लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में निश्चित रूप से फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश में फिर एक बार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में विकास के काम हुए हैं, काम के आधार पर जनता हमें जरूर वोट देगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जिस तरह से विकास की गंगा बहाने का काम उत्तर प्रदेश में किया है, उसके बाद इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर एक बार सत्ता में आएगी.

देखें पूरी खबर

सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से सांस्कृतिक विरासत को बचाने को लेकर अलग-अलग धार्मिक स्थलों के विकास का काम किया है, वह जनता देख रही है. प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामकाज को जनता ने सराहा है. यही वजह है कि फिर एक बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में लौटेगी. विपक्ष चाहे जितना भी दावा कर ले, पर वहां पर विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा. सांसद सुदर्शन भगत लोहरदगा में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे.

Last Updated :Jan 20, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details