झारखंड

jharkhand

मास्क पहने बिना घर से निकले तो होगी कानूनी कार्रवाई, चौक- चौराहों समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी

By

Published : Apr 26, 2020, 12:07 PM IST

लोहरदगा में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई अब और भी ज्यादा तेज हो चुकी है. बिना मास्क पहने हुए यदि घर से बाहर निकले तो पुलिस की कार्रवाई होना तय है.

without wearing a mask in lohardaga
सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी

लोहरदगा: लाॉकडाउन के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्ती बरत रही है, बावजूद कुछ लोग बिना मास्क लगाए मोटरसाइकिल और कार से निकल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एक कारगर उपाय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन ने लगातार लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर अपील की है, बावजूद इसके लोहरदगा में जनजीवन आम दिनों की तरह ही नजर आ रहा है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

खुद एसपी प्रियदर्शी आलोक ने स्पष्ट किया है कि मास्क के बिना घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी. हर चौक-चौराहों के अलावे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

पुलिस के हटते ही मोटरसाइकिल सवार सड़क पर निकलने लगते है. सुबह 5 से 11 बजे के बीच दुकानों में लोगों की भीड़ आम दिनों की तरह ही दिखाई देती है. लोगों के बर्ताव से तो लगता है कि कोरोना का खतरा अभी है ही नहीं. शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक पावरगंज, अपर बाजार, बरवाटोली, सोमवार बाजार के आसपास के इलाकों में भीड़ सड़कों पर दिखाई देती है. एसपी प्रियदर्शी आलोक खुद सड़क पर उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं और पुलिस को भी कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने कहा- झारखंड पूरी तरह केंद्र पर आश्रित, मजदूरों और छात्रों को वापस लाने में करें मदद

लोहरदगा में मोटरसाइकिल से सड़क पर घूमने वालों, बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करेगी. एसपी के निर्देश पर पुलिस विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चला रही है. बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हर आदमी को मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details