झारखंड

jharkhand

रविवार रात हुई दो सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, तीन सीसीएल कर्मी घायल

By

Published : Jun 4, 2023, 10:08 PM IST

लातेहार में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है.

Road Accident in Latehar
Road Accident in Latehar

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना हुई. पहली दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में तीन सीसीएल कर्मी घायल हो गए. घायलों में दो कर्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:Road Accident In Bokaro: ट्रक ने कार को मारी सीधी टक्कर, कार शोरूम का जीएम गंभीर रूप से घायल

दरअसल, पहली घटना रात 8:00 बजे बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव में हुई. यहां एक छोटी यात्री वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. हिमांशु कुमार राजगुरु निवासी अशोक कुमार साहू का बेटा था. बताया जाता है कि बच्चा अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सवारी वाहन ने उसे धक्का मार दिया. आनन-फानन में बच्चे के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सवारी बहन को कब्जे में ले ली है. वहीं बच्चे के शव को भी कब्जे में ले लिया गया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.

मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन सीसीएल कर्मी घायल:वहीं दूसरी घटना बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में ही घटी. यहां एक बाइक पर सवार होकर तीन सीसीएल कर्मी तेतरिया कोलियरी से वापस बालूमाथ लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार तीनों सीसीएल कर्मी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक इलाज किया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल रोशन बैठा तथा बाल्मीकि सिंह की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि एक अन्य घायल मोहम्मद सिराजुल को खतरे से बाहर बताया गया.

लगातार हो रही है सड़क दुर्घटना:लातेहार जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले में काफी वृद्धि हुई है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जिले में काफी कम किया जाता है. पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाई जाती है. लेकिन वाहन चालक सिर्फ अधिकारियों को चकमा देने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की खानापूर्ति करते दिखते हैं. चेकिंग अभियान समाप्त होने के बाद वाहन चालक फिर से लापरवाही बरतते हुए वाहन चलाते दिखने लगते हैं. सड़क सुरक्षा के मानकों को नजरअंदाज किए जाने के कारण ही दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details