बोकारो: मारुति शोरूम हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के जनरल मैनेजर मनीष बंसल शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि मनीष धनबाद से बोकारो लौट रहे थे. इसी दौरान भतुआ बस्ती के समीप हादसा हो गया. जिसमें अज्ञात वाहन चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी थी कार के परखच्चे उड़ गए और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-बोकारो में सड़क हादसे में तीन युवक घायल, घटना सीसीटीवी में कैद
पत्नी को धनबाद रेलवे स्टेशन छोड़ कर बोकारो लौट रहे थे मनीषः जानकारी के मुताबिक चास निवासी मनीष बंसल शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे अपनी पत्नी को धनबाद रेलवे स्टेशन छोड़ने के बास वापस बोकारो लौट रहे थे. इसी क्रम में तेलमोच्चो पुल से सेक्टर 11 आने वाली सड़क भतुआ बस्ती के समीप अज्ञात ट्रक ने कार में सामने से टक्कर मार दी. जिससे कार पीछे बैठे मनीष बंसल बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना में उनके दोनों पैर, हाथ, कंधा और जबड़ा टूट गया है.
चिकित्सकों ने मनीष को किया कोलकाता अपोलो रेफरः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मनीष बंसल को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने रविवार की सुबह बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता अपोलो रेफर कर दिया है. मनीष बंसल बोकारो के जाने-माने व्यवसायी गोपाल लोधा के भांजे हैं.
पिछले चार माह में 83 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौतः बताते चलें कि बोकारो में रोड सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं किया जाता है. जिले के लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोग अपनी जान गवां रहे हैं. वर्ष के शुरुआती चार महीन में 83 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. ज्यातादर मामलों में ओवरस्पीड और शराब पी कर वाहन चलाने की बात सामने आती है.