झारखंड

jharkhand

लातेहार में आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी भेजे गए जेल

By

Published : Apr 25, 2020, 8:00 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:10 PM IST

लातेहार के चंदवा में शुक्रवार की शाम तीन युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. फिलहाल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

molestation with tribal girls
आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की शाम तीन आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. हालांकि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-रांची सहित पूरे राज्य में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जताए बारिश के आसार

दरअसल, शुक्रवार की शाम चंदवा थाना क्षेत्र के एक सुदूरवर्ती गांव में लोहरदगा जिले से आए पांच युवक तीन आदिवासी लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहे थे. कुछ ग्रामीणों ने जब लड़कों की ऐसी हरकत देखी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण जुटे और पांचों लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में अंबा की रसोई, विधायक पहुंचा रही हैं घर-घर भोजन

इधर लड़कियों ने पुलिस को बताया कि पांचों आरोपियों ने युवतियों के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित लड़कियों के बयान के आधार पर पांचों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं तीनों युवतियों का मेडिकल चेकअप भी सदर अस्पताल में कराया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें सदाम हुसैन पिता मुबारक हुसैन, सलाउद्दीन खान पिता अफजल खान, जबिला खान पिता नेसार खान, जहूर खान पिता जबरुद्दीन खान, आजाद खान पिता सादरूद्दीन खान शामिल है. सभी लोहरदगा जिले के के रहने वाले है.

ये भी पढ़ें-भुखमरी से बचा रहा है मुख्यमंत्री दीदी किचन, ग्रामीण इलाकों में बुझ रही है लोगों के पेट की आग

तीन आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना होने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. वहीं सवाल यह भी उठने लगा है कि लॉकडाउन में लोहरदगा से पांचों युवक कैसे लातेहार बिना रोक-टोक पहुंच गए.

Last Updated :May 24, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details