ETV Bharat / city

हजारीबाग में अंबा की रसोई, विधायक पहुंचा रही हैं घर-घर भोजन

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 3:13 PM IST

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद इन दिनों हजारीबाग विधानसभा में सक्रिय नजर आ रही हैं. जो विभिन्न मुहल्लों में घूम-घूम कर गरीब लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. दरअसल, लॉकडाउन होने के बाद जनप्रतिनिधि गरीबों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी अपना रसोई वाहन शुरू किया है.

Amba's kitchen in Hazaribagh
अंबा की रसोई

हजारीबाग: कोरोना वायरस के संक्रमण से समाज का हर एक तबका प्रभावित हो रहा है. ऐसे में गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी के लिए कई सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं. बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद अपने क्षेत्र में तो 'अंबा की रसोई' चला ही रही हैं. लेकिन एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने हजारीबाग नगर पालिका क्षेत्र में भी अंबा की रसोई की शुरुआत की है. जो गली मोहल्लों में जाकर लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

अंबा प्रसाद कहती है कि बड़कागांव में हमने अपना दायित्व पूरा किया है. क्षेत्र में अंबा की रसोई चल रही है और लोगों को भरपूर सहयोग मिल रहा है. ऐसे में हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से भी शिकायतें मिल रही थी कि खाने में समस्या हो रही थी. ऐसे में हम लोगों ने कोशिश किया है कि लोगों को उनके घरों तक खाना पहुंचाया जाए.

विधायक मनीष जायसवाल ने भी अंबा के क्षेत्र में खिलाया था खाना

उन्होंने कहा कि हम लोग घर में मिलजुल कर खाना बनाते हैं और फिर गाड़ी पर लाकर विभिन्न मुहल्लों में बांटते हैं. बताना जरूरी है कि हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी बड़कागांव में जाकर गरीबों के बीच में खाना खिलाने का काम किया था. ऐसे में अंबा प्रसाद भी उनके क्षेत्र में खाना खिला रही है.

Amba's kitchen in Hazaribagh
'अंबा की रसोई'

ये भी पढ़ें- 28अप्रैल को केंद्रीय शिक्षा मंत्री से होगी बातचीत, निजी स्कूलों की फीस मामले को उठाएंगे मंत्री जगरनाथ महतो

जो भी कारण हो लेकिन अंबा प्रसाद की रसोई कई घरों के लोगों का पेट भरने का काम जरूर कर रही है. जरूरत है ऐसा अभियान लंबे समय तक चलाने की ताकि कोई भी गरीब भूखा ना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.