झारखंड

jharkhand

कोडरमा के झुमरी तिलैया वृद्धाश्रम में मनाया गया रक्षाबंधन, राखी बांधते वक्त बुजुर्गों की आंखों से छलके आंसू

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 5:24 PM IST

कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. यहां रह रहे बुजुर्गों को महिलाओं ने राखी बांधी. इस दौरान आश्रम रह रहे बुजुर्ग काफी भावुक दिखे.

Rakshabandhan at Jhumri Tilaiya old age home
Rakshabandhan at Jhumri Tilaiya old age home

देखें वीडियो

कोडरमा: रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उसकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही भाइयों ने रक्षा का वचन दिया. कोडरमा के झुमरी तिलैया में बने वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां परिवार से ठुकराये वृद्ध जनों को अलग-अलग समाज से आई महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान कई बुजुर्ग लोगों की आंखों में आंसू दिखे. बुजुर्गों ने कहा कि यहां घर से भी बेहतर ढंग से त्यौहार मनाया जा रहा है और अपना न होते हुए भी लोग यहां अपनों से बढ़कर व्यवहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःRaksha bandhan special: पांच देश घूमकर 46 साल में 20 लाख पेड़ों को बांध चुके हैं रक्षा सूत्र, जानिए कौन हैं वो

प्रेरणा शाखा की ओर से झुमरी तिलैया के इस वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अलग-अलग परिवार से आई महिलाओं ने आश्रम में रहने वाली महिला और पुरुषों को माथे पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें उपहार भी दिए. बुजुर्गों ने उन तमाम महिला सदस्यों को आशीर्वाद दिया. जिससे महिलाएं भी खुश नजर आई और कहा कि यह रक्षाबंधन सबसे अलग है.

पिछले चार महीने से कोडरमा के तिलैया में इस वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है. परिवार से ठुकराये और बेसहारा बुजुर्ग लोगों को यहां घर जैसा माहौल मिलता है. इसके अलावा यहां हर त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है, ताकि यहां रह रहे बुजुर्ग लोगों को अपने घर की कमी महसूस ना हो.

त्योहारों के समय आपनों की याद सबसे ज्यादा आती है. ऐसा ही कुछ नजारा इस वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. जब अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए यहां रहने वाले वृद्धजनों के आंखों से आंसू छलकने लगे.

Last Updated :Aug 31, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details