झारखंड

jharkhand

पटना-हटिया एक्सप्रेस में छेड़खानी का मामलाः सुरक्षाकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 30, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 2:40 PM IST

पटना-हटिया एक्सप्रेस में बच्ची के साथ छेड़छाड़ मामले में जीरो एफआईआर दर्ज हुई है. कोडरमा जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है.

IRCTC NEWS
पटना-हटिया एक्सप्रेस में सुरक्षाकर्मी कर रहा था बच्ची के साथ गंदा काम

देखें वीडियो

कोडरमा:पटना-हटिया एक्सप्रेस में आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला रांची जीआरपी ने कोडरमा जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले को कोडरमा जीआरपी में स्थानांतरित किया गया है.

ये भी पढ़ें:ट्रेन की सुरक्षा में तैनात गार्ड की गंदी नजर! मां के साथ सोई बच्ची से छेड़खानी का प्रयास

गलत हरकत करते पकड़ाया:पीड़ित बच्ची की मां ने रांची जीआरपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी करते हुए बताया था कि वो पटना से रांची 18623 डाउन पटना-हटिया एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी. इसी दौरान कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर जब उनकी नींद खुली तो एक रायफलधारी सुरक्षाकर्मी को बेटी के साथ गलत हरकत करते पाया.

टीटीई ने नहीं की कार्रवाई:मामला कोडरमा से जुड़े होने के कारण छानबीन और कार्रवाई के लिए जीरो एफआईआर को कोडरमा जीआरपी के पास स्थानांतरित कर दिया गया है. सफर के दौरान महिला ने ट्रेन में सवार टीटीई से भी मदद मांगी. लेकिन टीटीई से कोई मदद नहीं मिलने पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा एप पर शिकायत की. वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिल सका.

रांची जीआरपी में प्राथमिकी:बहरहाल डर के साए में महिला ने अपनी बच्ची के साथ रांची तक सफर पूरा करने के बाद पूरी घटना की शिकायत डीआरएम से की. तब जाकर रांची जीआरपी में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. इधर कोडरमा जीआरपी में मामला स्थानांतरित होने के बाद जांच शुरू हो गई है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा:जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि जिस सुरक्षाकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप है, वह गया जंक्शन से स्कॉट पार्टी के साथ ट्रेन में सवार हुआ था. ऐसे में मामला दूसरे राज्य से जुड़े होने के कारण जांच और अनुसंधान के लिए मुख्यालय से आदेश मांगा गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कोडरमा से लेकर रांची तक जितने भी स्टेशन पर ट्रेन रूकी है, वहां के सीसीटीवी फुटेज इकठ्ठा किए गए हैं. आरोपित सुरक्षा कर्मी की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर संबंधित एसी कोच के टीटीई और कोच अटेंडेंट के अलावे अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी. जिसके लिए अलग-अलग टीम बनाई जा रही है.

Last Updated :Jul 30, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details