झारखंड

jharkhand

CRPF ने किया युवाओं के बीच खेल सामग्री और बुजुर्गों के बीच रेडियो सेट का वितरण, 7 साल पहले यहां हुई थी एक बड़ी घटना

By

Published : Jan 28, 2022, 3:13 PM IST

civic action plan
ग्रामीणों के बीच विभिन्न सामाग्रियों का वितरण ()

कोडरमा जिले के नक्सल प्रभावित सतगावां प्रखंड में सीआरपीएफ सिविक एक्शन प्लान (Civic Action Plan) चला रहे हैं. इसके तहत वे लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. इसके अलावा वे लोगों को मनोरंजन का सामान भी उपलब्ध करा रहे हैं. करीब 7 साल पहले यहां एक भयावह घटना हुई थी, जिसके बाद ही यहां सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की गई.

कोडरमा : नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब करने और सुरक्षाबलों के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाने के मद्देनजर कोडरमा जिले के नक्सल प्रभावित सतगावां में सिविक एक्शन प्लान (Civic Action Plan) चलाया जा रहा है. इसके तहत सीआरपीएफ लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. सतगावां प्रखंड के नक्सल प्रभावित राजाबर पंचायत के दर्जनों गांव में ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ 22 बटालियन (CRPF 22 Battalion) की ओर से सामग्रियों का वितरण किया गया. इसके तहत ग्रामीण युवाओं के बीच क्रिकेट और फुटबॉल की खेल सामग्रियों का वितरण भी किया गया है. वहीं बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए उनके बीच रेडियो सेट बांटे गए. जबकि महिलाओं को पानी की टंकी दी गई.

इसे भी पढ़ें :Maoists arrested in Chaibasa: नक्सली पोस्टर बैनर के साथ दो माओवादी गिरफ्तार, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

राजाबर में पंचायत भवन में विस्फोट : आज से करीब 7 साल पहले नक्सलियों ने इसी राजाबर में पंचायत भवन में विस्फोट किया था और यहां के लोगों को अपनी धमक का एहसास कराया था. उस वक्त लोग दहशत में थे. इस घटना के बाद ही ग्रमीणों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सतगावां प्रखंड में सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की गई. उसके बाद से लगातार इन नक्सल प्रभावित गांवों में सीआरपीएफ सिविक एक्शन प्लान चलाते हैं. सीआरपीएफ लोगों की जरूरतों को पूरा कर उनके साथ बेहतर संबंध की स्थापना कर, उन्हें भयमुक्त रखने की कोशिश करते हैं.

देखें पूरी खबर

सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिए लोगों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास बढ़ता है और नक्सल गतिविधियों पर लगाम लग पाता है. इस कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से इलाके में विकास योजनाओं को संचालित करने में भी सहायता मिलती है, क्योंकि नक्सल विकास के बाधक होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details