झारखंड

jharkhand

खूंटी में कैदी की मौतः 22 अक्टूबर को हुई थी जेल और 25 को गयी जान

By

Published : Oct 25, 2022, 10:52 PM IST

खूंटी में कैदी की मौत का मामला सामने आया (Khunti Undertrial prisoner died) है. 22 अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद उसे खूंटी उप कारा भेजा गया. कैदी को सांस में तकलीफ होने पर खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गयी.

Undertrial prisoner died in hospital in Khunti
खूंटी

खूंटीः जिला में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी है. खूंटी उप कारा में विचाराधीन कैदी एतवा भेंगरा (पिता कुरचू भेंगरा) की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (prisoner died in hospital in Khunti) हो गई. बताया जा रहा है कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. कैदी के द्वारा शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए खूंटी सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा था. पुलिस ने मारपीट के आरोप में एतवा को गिरफ्तार कर 22 अक्टूबर को जेल भेजा था.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

खूंटी उप कारा में विचाराधीन कैदी की मौत (Khunti Undertrial prisoner died) के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है. मंगलवार देर शाम को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विचाराधीन कैदी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद परिजनों को देर शाम शव सौंप दिया गया. इधर कैदी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार फरवरी के महीने में सेरेंगडीह गांव निवासी एतवा भेंगरा का उसके भाई पांडु मुंडा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के कारण दोनों भाइयों में जमकर मारपीट भी हो गई थी. मारपीट की इस घटना में एतवा ने अपने भाई को पिट कर जख्मी कर दिया था. जख्मी हालत में उसको अस्पताल गया. जहां खूंटी पुलिस भी पहुंची और थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. इस घटना के बाद से एतवा फरार चल रहा था लेकिन पुलिस ने उसको 22 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन मंगलवार 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details