झारखंड

jharkhand

खूंटी में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में रिम्स रेफर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:40 AM IST

खूंटी में फायरिंग हुई है. मुरहू थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में युवक को रांची के रिम्स रेफर किया गया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. Criminals shot young man in Khunti.

Firing in Khunti youth shot by unknown criminals
खूंटी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

जानकारी देते फायरिंग में घायल युवक

खूंटीः जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दनादन चार गोलियां चलीं. गोलीबारी की घटना में बंदगांव थाना क्षेत्र के रडौली गांव निवासी सुनील सांडी पूर्ति (45 वर्ष, पिता बेरगा सांडी पूर्ति) गंभीर रूप से घायल हो गये. सुनील ने रात 10ः30 बजे परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने सुनील को रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Firing In Khunti: शहर में दिनदहाड़े धांय-धांय, दो युवकों को लगी गोली, हालत गंभीर

फायरिंग की घटना मुरहू थाना क्षेत्र के बिंदा गांव में हुई है. जानकारी के अनुसार सुनील सांडी पूर्ति शुक्रवार शाम खूंटी से अपने घर रडौली बंदगांव जा रहे थे. बिंदा के पास दो वाहनों पर सवार चार युवकों ने सुनील को रुकने का इशारा किया. सुनील द्वारा बाइक नहीं रोके जाने पर बदमाशों ने पीछे से उनपर चार गोलियां दाग दीं. दो गोली युवक के पैर में लगी, जिस कारण वह चलती मोटरसाइकिल से गिर गये. युवक को मरा समझकर अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. कुछ देर बाद घायल युवक ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सुनील को सदर अस्पताल लेकर चले गए. डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद सुनील को रिम्स रेफर कर दिया.

गोलीबारी की घटना को लेकर मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणी टुडू ने बताया कि युवक के पैर में दो गोली लगी है लेकिन घायल युवक और परिजन ये स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि घटना किस जगह पर हुई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात गोलीबारी की सूचना पर मुरहू पुलिस क्षेत्र में निकले थे लेकिन घटनास्थल पर किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला जबकि घायल युवक ने बताया था कि गोली लगने के बाद वो बिंदा के पास गिर गये थे और मौका-ए-वारदात पर उनकी बाइक भी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि वारदात किस जगह हुई है, इसकी भी जानकारी ली जा रही. वहां से कुछ दूर के बाद बंदगांव थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है, इसके लिए उनके साथ भी संपर्क किया जा रहा है.

Last Updated :Sep 30, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details