झारखंड

jharkhand

अफीम के खिलाफ पुलिस का अभियान, 5 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2020, 3:04 PM IST

खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अफीम, 1लाख 53 हजार नगद, एक ऑटो, एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

Khunti police, opium smuggling in Khunti, opium smuggler arrested, crime in khunti, खूंटी पुलिस, खूंटी में अफीम तस्करी, अफीम तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्त में तस्कर

खूंटी: जिले में पुलिस लगातार अवैध अफीम के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अभियान के दौरान मारंगहादा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

पांच तस्कर गिरफ्तार
खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर, अफीम की खरीद-बिक्री के लिए मारंगहादा क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने मारंगहादा के लोबोदाग मोड़ और सलगाडीह मोड़ से कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-छात्राओं ने दिखाया दम, स्नैचर को धर दबोचा, जमकर हुई बीच सड़क धुनाई

सभी को भेजा गया जेल
पुलिस ने उनके पास से पांच किलो गीला अफीम एक लाख, 53 हजार नगद, एक ऑटो, एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार पांचों अभियुक्त अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में मारंगहादा का सामुएल हस्सा, जोसफ हस्सा, मुरहू थाना के सिरका का लकड़ी मुंडा और खूंटी थाना क्षेत्र से डेबा मुंडा और वजीर खान उर्फ छोटू शामिल है.

ये भी पढ़ें- RJD के प्रदेश अध्यक्ष पर उठ रहे सवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- लोकतंत्र खत्म कर रहे अभय कुमार

कार्रवाई करने का आदेश
खूंटी के अड़की, मुरहू, खूंटी और मारंगहादा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अब तक कुल 30 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट करने का काम किया है. संबंधित जमीन मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Intro:खूंटी - खूंटी पुलिस को लगातार अवैध अफीम के विरुद्ध अभियान चला रही है और इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान मारंगहादा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है
खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की अफीम तस्कर अफीम की खरीद बिक्री के लिए मारंगहादा क्षेत्र में भ्रमणशील है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापामारी अभियान चलाया। पुलिस ने मारंगहादा के लोबोदाग मोड़ और सलगाडीह मोड़ से कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास 5 किलो ग्राम गीला अफीम ₹1,53000/- नगद,एक ऑटो, एक बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार पांचों अभियुक्त अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं ।गिरफ्तार अभियुक्तों में मारंगहादा का सामुएल हस्सा, जोसफ हस्सा, मुरहू थाना के सिरका का लकड़ी मुंडा और खूंटी थाना क्षेत्र से डेबा मुंडा और वजीर खान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खूंटी के अड़की, मुरहू, खूंटी और मारंगहादा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अब तक कुल 30 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट करने का काम किया है और संबंधित जमीन मालिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बाईट - आशुतोष शेखर,एसपी,खूंटीBody:AConclusion:Z

ABOUT THE AUTHOR

...view details