ETV Bharat / city

छात्राओं ने दिखाया दम, स्नैचर को धर दबोचा, जमकर हुई बीच सड़क धुनाई

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:29 PM IST

सहजानंद चौक के पास सरस्वती पूजा मनाने जा रही दो छात्राओं के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन स्नैचरों में से एक को छत्राओं ने पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

Snatcher beaten in Ranchi, crime in Ranchi, Ranchi Police, Argoda police station Ranchi, रांची में स्नैचर की पिटाई, रांची में अपराध, रांची पुलिस, अरगोड़ा थाना रांची
पकड़ा गया स्नैचर

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास सरस्वती पूजा करने जा रही दो छात्राओं के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन स्नैचरों में से एक को छत्राओं ने साहस दिखाते हुए धर दबोचा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए स्नैचर की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए स्नैचर्स ने आज राजधानी के अलग-अलग इलाको में दो जगह से मोबाइल की छिनतई की थी.

देखें पूरी खबर


छत्राओं ने दिखाई हिम्मत
राजधानी रांची में इन दिनों आम लोग भी अपराधियों का खुलकर विरोध कर रहे हैं. यही वजह है कि अब अपराधी भी खौफ में रहने को मजबूर हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा इलाके का है, जहां ट्यूशन में सरस्वती पूजा मनाने जा रही दो छात्राओं के मोबाइल छीन कर भाग रहे तीन स्नैचरों का पीछा कर एक को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

दो फरार
दरअसल, अरगोड़ा चौक के पास से दो छात्राएं गुजर रही थी. इसी बीच स्नैचर मो कलाम अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुचा और एक छात्रा का मोबाइल छीन कर फरार होने लगा. लेकिन दोनों छात्राओं ने हिम्मत नहीं हारी और उनका पीछा करते हुए एक को स्कूटी से बाहर खींच कर सड़क पर पटक दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोहम्मद कलाम की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस बीच बाकी दोनों स्नैचर फरार हो गए.

पिटाई के बाद किया गया पुलिस के हवाले
पकड़े गए स्नैचर मोहम्मद कलाम को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. तलाशी के दौरान उसके पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया. पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने मोहम्मद कलाम को अरगोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में पूछताछ के दौरान कलाम ने बताया कि वह अपने और दो साथियों जसीम और बिलाल के साथ छिनतई करने के लिए निकला था. इस दौरान उसने पहले कडरू इलाके में एक लड़की से मोबाइल छीना था. उसके बाद अरगोड़ा चौक पर मोबाइल छीन रहे थे, लेकिन इसी दौरान पकड़े गए.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती पर लूटपाट के दौरान जानलेवा हमला, बीच रास्ते रोक अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

छापेमारी में लगी पुलिस
पकड़े गए मोहम्मद कलाम का बड़ा छिनतई गिरोह है. ये लोग खासकर महिलाओं और छात्राओं को अपना निशाना बनाते हैं. पुलिस के अनुसार, मोहम्मद कलाम के फरार साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, सभी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं.

Intro:रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास सरस्वती पूजा मनाने जा रही दो छात्राओं के साथ छिनतई  की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन स्नैचरों में से एक को छत्राओ ने साहस दिखाते हुए धर दबोचा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए स्नैचर की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए स्नैचर्स ने आज राजधानी के अलग-अलग इलाको में दो जगह से मोबाइल की छिनतई की थी।

छत्राओ ने दिखाई हिम्मत

राजधानी रांची में इन दिनों आम लोग भी अपराधियों का खुलकर विरोध कर रहे हैं यही वजह है कि अब अपराधी भी खौफ में रहने को मजबूर हो रहे हैं ताजा मामला रांची अरगोड़ा इलाके का है जहां ट्यूशन में सरस्वती पूजा मनाने जा रही दो छात्राओं के मोबाइल छीन कर भाग रहे तीन स्नैचरों का पीछा कर एक को धर दबोचा। दरअसल अरगोड़ा चौक के पास से दो छात्राएं गुजर रही थी।इसी बीच स्नैचर मो कलाम अपने तीन साथियो के साथ वहां पहुचा और एक छात्रा का मोबाइल छीन कर फरार होने लगा। लेकिन दोनों छात्राओं ने हिम्मत नहीं हारी और उनका पीछा करते हुए एक को स्कूटी से बाहर खींच कर सड़क पर पटक दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोहम्मद कलाम की जमकर पिटाई की।
 हालांकि इस बीच बाकी दोनो स्नैचर फरार होने में कामयाब हो गए।

पिटाई के बाद किया गया पुलिस के हवाले

पकड़े गए स्नैचर मोहम्मद कलाम को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा तलाशी के दौरान उसके पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया। पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने मोहम्मद कलाम को अरगोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया ।थाने में पूछताछ के दौरान कलाम ने बताया कि वह अपने और दो साथियों जसीम और बिलाल के साथ छिनतई करने के लिए निकला था ।इस दौरान उसने पहले कडरू इलाके में एक लड़की से मोबाइल छीना था उसके बाद अरगोड़ा चौक पर मोबाइल छीन रहे थे लेकिन इसी दौरान हुए पकड़े गए।

छापेमारी में लगी पुलिस

पकड़े गए मोहम्मद कलाम का बड़ा छिनतई गिरोह है ।यह लोग खासकर महिलाओं और छात्राओं को अपना निशाना बनाते हैं। पुलिस के अनुसार मोहम्मद कलाम के फरार साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है सभी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं।

बाइट - रवि ,स्थानीयBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.