झारखंड

jharkhand

झारखंड में प्रतिबिंब एप का दिखने लगा असर, जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 7:22 PM IST

झारखंड पुलिस द्वारा लॉन्च किए गए प्रतिबिंब एप का असर अब दिखने लगा है. इसकी मदद से जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा है. Jamtara police arrested four cyber criminals.

Jamtara police arrested four cyber criminals
Jamtara police arrested four cyber criminals

झारखंड में प्रतिबिंब एप का दिखने लगा असर

जामताड़ा: झारखंड पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर लॉन्च किए गए प्रतिबिंब एप का असर जामताड़ा में दिखने लगा है. इस एप के आधार पर साइबर थाना के पुलिस ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के साइबर अड्डे पर छापामारी की. यहां पुलिस चार साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफल रही. हालांकि इस दौरान दो अपराधी भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें:143 सिम कार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक, कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर कार्रवाई, घेरे में साइबर अपराधी

प्रतिबिंब एप का दिखने लगा असर:साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में प्रतिबिंब एप के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस एक्टिव हो गई. इसके बाद पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जंगल में साइबर अपराधियों को छापेमारी कर रंगेहाथ धर दबोचा. यहां से चार साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सफल रही. हालांकि इस दौरान जंगल का फायदा उठाकर दो अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम नजीर अंसारी, ताजमुल अंसारी, कन्हैया मंडल और बीरबल मंडल बताया गया है.

पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल 26 सिम एक आईपैड एक मोटरसाइकिल और दो वाईफाई डोंगल बरामद किए हैं. अपराधी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जंगलों में वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए साइबर अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके में झिलुवा नदी के किनारे तेजल सुंधिया के जंगल के बीच साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के अनुसार प्रतिबिंब से मिली सूचना के आधार पर लोकेशन पर खोजते हुए पुलिस साइबर अपराधियों के अड्डे तक पहुंची उन्हें धर दबोचा.

लोन देने और बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर करते थे ठगी: पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में बताया गया है कि वे विभिन्न बैंकों के अधिकारी बनकर लोन देने के नाम पर ऐनी डेस्क और टीम वीवर जैसे एप डाउनलोड करवा करवाते थे, फिर कार्ड का नंबर और ओटीपी नंबर प्राप्त कर लेते थे. इसके अलावा वे बिजली अधिकारी बनकर भी लोगों को झांसा देते थे.

जामताड़ा के प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए लेकर प्रतिबिंब एप लॉन्च किया गया है. इसके जरिए मिली सूचना के आधार पर ही नारायणपुर थाना क्षेत्र के तेजसुंधिया गांव के जंगल में छापेमारी की गई. डीएसपी ने बताया कि झारखंड पुलिस प्रशासन द्वारा लॉन्च किया गया प्रतिबिंब साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. फिलहाल पकड़े गए चारों साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

क्या है प्रतिबंब एप: झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर प्रतिबिंब ऐप लॉन्च किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है पूरे देश में साइबर ठगी के शिकार लोगों द्वारा मिली शिकायत पर साइबर का सिम का डेटाबेस तैयार करना. इसकी मदद से साइबर अपराधी तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसका लाभ जामताड़ा साइबर पुलिस प्रशासन को मिला है.

Last Updated :Nov 11, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details