143 सिम कार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक, कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर कार्रवाई, घेरे में साइबर अपराधी

143 सिम कार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक, कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर कार्रवाई, घेरे में साइबर अपराधी
साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई के साथ साथ गिरिडीह पुलिस की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है. दो माह के दौरान तीन दर्जन अपराधी पकड़े गए हैं. अब जिला पुलिस एक ऐसे अपराधी को अपना टारगेट किया है, जिसने हजारों लोगों को आर्थिक क्षति दी है. इस कार्रवाई में 143 सिमकार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक कर दिया गया है. Action on cyber crime in Giridih.
गिरिडीहः भोले-भाले और मासूम लोगों के सपनों को तोड़कर जिंदगी बर्बाद करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की अगुवाई में जिला पुलिस ने महज 60 दिनों के अंदर एक दो नहीं बल्कि 38 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है.
इसे भी पढ़ें- अस्त्र से अब तक 134 करोड़ मोबाइल नंबरों की पड़ताल, झारखंड के प्रतिबिंब एप के जरिए साइबर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई में एक कदम और बढ़ाया है. इस बार जिला पुलिस ने 143 सिमकार्ड के साथ 365 आईएमईआई नंबर को ब्लॉक करवाया है. यह ब्लॉकिंग एनसीसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) के माध्यम से करवाया गया है. सभी सिमकार्ड और आईएमईआई नंबर को कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर किया गया है. इसकी पुष्टि गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने भी की है. दूसरी तरफ गिरिडीह पुलिस के निशाने पर एक बड़ा साइबर अपराधी है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस अपराधी की पूरी जानकारी एसपी दीपक और उनकी टीम को मिल चुकी है. इस शातिर अपराधी का सारा डेटा भी पुलिस के पास उपलब्ध हो चुका है और कहा जा रहा है कि तीन से चार दिन के अंदर यह शातिर पुलिस की गिरफ्त में होगा.
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईः बता दें कि साइबर अपराधियों को लेकर 2 माह के दौरान कई कार्रवाई की गई. इस दौरान 38 लोगों को पकड़ा गया तो 95 मोबाइल फोन, 133 सिम कार्ड, 42 एटीएम कार्ड, एक लाख 64 हजार 470 रुपया कैश और 8 बाइक को जब्त किया गया. इस क्रम में जिन अपराधियों को पकड़ा गया उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली. इन जानकारी के आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा का साफ कहना है कि सभी के सहयोग से साइबर अपराध मुक्त गिरिडीह जिला होगा.
