झारखंड

jharkhand

हाई स्कूल शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जामताड़ा विधायक से की मुलाकात, शिक्षकों ने की इंसाफ दिलाने की मांग

By

Published : Oct 10, 2020, 11:15 AM IST

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 13 अनुसूचित जिलों में नियुक्त हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध करार दे दिया है. इसके बाद जामताड़ा के करीब 250 हाई स्कूल शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर शिक्षक विधायक से मिले और इंसाफ की मांग की.

हाई स्कूल शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जामताड़ा विधायक से की मुलाकात
delegation of high school teachers met MLA irfan ansari in Jamtara

जामताड़ा: झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 13 अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध करार दे दिया है. इस फैसले के बाद जामताड़ा में प्रभावित हाई स्कूल शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक इरफान अंसारी से मिला और इंसाफ दिलाने की मांग की.

देखें पूरी खबर
शिक्षक विधायक से मिलेझारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 13 अनुसूचित जिलों में नियुक्त हाई स्कूल शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध करार दिए जाने के फैसले के बाद जामताड़ा के करीब 250 हाई स्कूल शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. इसे लेकर जामताड़ा के प्रभावित हाई स्कूल शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी से उनके आवास पर मिला और इंसाफ दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-बीच बाजार अपराधी ने बमबाजी कर लहराया पिस्टल, पुलिस ने दबोचा

भाजपा सरकार पर आरोप

झारखंड हाई कोर्ट ने 13 अनुसूचित जिलों के हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध करार दिए जाने के फैसले के पीछे के परिणाम को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि यह भाजपा सरकार की गलत नीति का परिणाम है, जिसे इन शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि सरकार इन शिक्षकों के साथ खड़ी है और इनके साथ हर संभव इंसाफ दिलाने का काम करेंगे.

नौकरी सुरक्षित करने का प्रयास

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 13 अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला दिया है, जिसमें जामताड़ा जिले के 250 शिक्षक हैं. इनकी नियुक्ति की गई है, लेकिन नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. अपनी नौकरी सुरक्षित करने को लेकर वो पूरी तरह से प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details