झारखंड

jharkhand

जामताड़ा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल और 14 मोबाइल के साथ कई सामान बरामद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 8:02 PM IST

जामताड़ा साइबर पुलिस ने छापेमारी करते हुए कुल 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. Eight cyber criminals arrested in Jamtara

Eight cyber criminals arrested in Jamtara
Eight cyber criminals arrested in Jamtara

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते एसपी अनिमेष नैथानी

जामताड़ा: बिंदापात्थर थाना क्षेत्र के चापुरिया हाई स्कूल के पास पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने कुल आठ साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये सभी साइबर अपराधी एक समूह बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाई और छापेमारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:Cyber Crime in Jharkhand: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार, चेन्नई से सीआईडी ने पकड़ा

साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल, एक एटीएम, 19 फर्जी सिम और 14 मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में छह देवघर जिले के और दो दुमका जिले के बताये जाते हैं. पकड़े गए साइबर अपराधियों की पहचान अफरोज शेख, अमामुल अंसारी, सफाउल अंसारी, असलम अंसारी, मसाहिद अंसारी, सजाउल अंसारी, मुंडा अंसारी और मुबारक अंसारी के रूप में हुई है.

साइबर थाना में दर्ज हुआ मामला:पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी और आईटी एक्ट 60 बीसीडी के तहत मामला दर्ज किया है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिंदापात्थर थाना क्षेत्र के चापुरिया हाई स्कूल में कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी और छापेमारी में आठ साइबर अपराधी पकड़े गये. जबकि चार-पांच साइबर अपराधी भागने में सफल रहे.

सभी अपराधियों का खंगाला जा रहा इतिहास:एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी देवघर और दुमका जिले के रहने वाले हैं. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर अपराधों की जांच की जा रही है और यदि दूसरे राज्यों में साइबर अपराध किये गये पाये जायेंगे तो संबंधित राज्यों की पुलिस को भी सूचित किया जायेगा और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details