झारखंड

jharkhand

कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शनः भाजपा का सत्यानाश कर देंगे- इरफान अंसारी

By

Published : Jun 18, 2022, 6:24 PM IST

जामताड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against central government) किया है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और ईडी द्वारा राहुल गांधी को किया सम्मन एवं पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन (MLA Irfan Ansari protest) किया.

Congress MLA Irfan Ansari protest against central government in Jamtara
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में (MLA Irfan Ansari protest) सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली. केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी अग्निपथ योजना एवं ईडी द्वारा राहुल गांधी को किया गया सम्मन और पूछताछ का जमकर विरोध किया.

इसे भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी



शनिवार को युवा कांग्रेस और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने विधायक के नेतृत्व में उनके आवास से प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकालकर सुभाष चौक पहुंचे, जहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने अग्निपथ योजना को अविलंब वापस लेने की मांग की.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना लागू कर केंद्र की भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. विधायक ने कहा कि किसी भी कीमत पर अग्निपथ योजना को कांग्रेस लागू नहीं करने देगी. विधायक ने कहा कि 8 साल में केंद्र की मोदी सरकार कोई नौकरी युवाओं को नहीं दी ना रोजगार दिया. इसको लेकर उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी है.

धरने पर बैठे विधायक इरफान अंसारी

विधायक ने भाजपा पर नकली देश प्रेम का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को बेचने का काम किया है. हवाई जहाज, रेल बेचने का भी आरोप लगाया और कहा कि अब देश की सेना को भी बेचने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. विधायक ने चेतावनी दी कि भाजपा का सत्यानाश कर देंगे और जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं होगा तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आंदोलन चलता रहेगा.

केंद्र सरकार का पुतला जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details