ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:18 PM IST

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया (Irfan Ansari accused central government) है. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर विधायक ने कहा कि इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-June-2022/jh-jam-02-irfan-ne-kendr-ki-modi-sarkar-par-lagaya-arop-pkg-jh10007_17062022155210_1706f_1655461330_771.jpg
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया के ईडी द्वारा सम्मन और ईडी की पूछताछ किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साथा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप (misusing constitutional institutions) लगाया है. साथ ही इसके लिए उन्होंने देशभर में जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी है.


इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में झारखंड कांग्रेस का राजभवन मार्च


कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में पुलिस द्वारा जबरन घुसने, ईडी द्वारा राहुल गांधी को सम्मन किया जाने एवं पूछताछ किए जाने का कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जामताड़ा में पार्टी के विधायक इरफान अंसारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, ये सारी संस्थाएं केंद्र के इशारे पर काम कर रही हैं.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी
आंदोलन की दी चेतावनीः विधायक ने ईडी द्वारा राहुल गांधी को सम्मन किए जाने और पूछताछ किए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देशभर में जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अब पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी और जोरदार आंदोलन होगा, पार्टी अब चुप नहीं बैठेगी. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग करने का काम नहीं किया है. उनकी पार्टी ने कभी-भी भाजपा को अपने शासनकाल में सम्मन और नोटिस देने का भी काम नहीं किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.