झारखंड

jharkhand

दुर्गा पूजा को लेकर हजारीबाग में उच्च स्तरीय बैठक, एडीजी प्रिया दुबे और उच्च शिक्षा एवं तकनीक के सचिव राहुल पुरवार पहुंचे हजारीबाग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 6:24 PM IST

दुर्गा पूजा के दौरान आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है. हजारीबाग के लिए वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त राहुल कुमार पुरवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए. High level meeting in Hazaribag regarding Durga Puja

High level meeting for Durga Puja
High level meeting for Durga Puja

हजारीबाग: प्रदेश में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पर्व समेत अन्य पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है. त्योहार के दौरान जिलों में विधि व्यवस्था सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनी रहे, इसके लिए राज्य स्तर से सभी जिलों में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को जिला आवंटित कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: कालीबाड़ी पूजा महासमिति ने बनाया अनोखा पूजा पंडाल, दर्शायी जा रही महिला सशक्तिकरण की झलक

दुर्गा पूजा को लेकर पूरे शहर में जश्न का माहौल है. महा अष्टमी और नवमी के दिन पंडालों में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ने का अनुमान है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था भी और चुस्त की जा रही है. इसके लिए हजारीबाग के लिए वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए राहुल कुमार पुरवार, सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं प्रिया दुबे, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण) की अध्यक्षता में डीआईजी नरेंद्र सिंह, उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के साथ जिला की प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई.

राहुल कुमार पुरवार ने बैठक में उन्होंने पर्व त्यौहार के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता, बिजली-पानी, यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे चीजों की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और कई अहम बिंदुओ पर चर्चा की. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरते विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था को मुस्तैद रखने को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details