झारखंड

jharkhand

10 लाख का इनामी नक्सली भूषण यादव ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम

By

Published : Sep 19, 2019, 8:18 PM IST

गुमला में 10 लाख का इनामी नक्सली भूषण यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सामने अपना दर्द भी बताया और कहा कि संगठन में उनके साथ ज्यादती की जा रही है. आत्मसमर्पण के बाद उसे पुलिस की तरफ से चेक भी दिया गया.

भूषण को चेक सौंपते पुलिस अधिकारी

गुमला: गुरूवार को 10 लाख के इनामी नक्सली भूषण यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस मौके पर रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी, गुमला के डीसी और एसपी, सीआरपीएफ 218 बटालियन के अधिकारियों के सामने भाकपा माओवादी संगठन के दस लाख के इनामी जोनल कमांडर भूषण यादव उर्फ चंद्र भूषण यादव उर्फ भूषण जी ने आत्मसमर्पण कर दिया.

देखें पूरी खबर

आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले भूषण यादव को झारखंड पुलिस के द्वारा दस लाख की इनामी राशि चेक के माध्यम से दी गई. आत्मसमर्पण करने वाले जोनल कमांडर भूषण यादव के खिलाफ गुमला के चैनपुर, घाघरा, डुमरी, बिशुनपुर, रायडीह और गुरदरी थाना अंतर्गत 17 उग्रवादी कांड, लातेहार जिला के महुआडांड़, बारे सांड़ और नेतरहाट थाना में पांच उग्रवादी कांड और लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत 02 उग्रवादी कांड दर्ज है. इन सभी कांडों में भूषण यादव फरार था, जिसे लेकर न्यायालय की ओर से उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था.

नक्सली भूषण यादव ने किन बड़ी घटनाओं दिया अंजाम ?

  • माओवादियों ने 16.4.2002 को सेन्हा पुलिस थाना पर हमला करते हुए पुलिस बल के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए कई सामग्री और हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग की गई थी.
  • बिशनपुर थाना कांड संख्या 29/03 दिनांक 19.10.2003 की रात को हिंडालको के गिरधारी माइंस स्थित पुलिस पिकेट पर जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग की गई थी.
  • बिशनपुर थाना कांड संख्या07/04 दिनांक 24.02.2004 को हिंडालको के गुरदरी माइंस स्टेट पुलिस पिकेट पर जानलेवा हमला एवं हत्या लुटे के नियत से फायरिंग की गई थी.
  • डुमरी कांड संख्या 3/5 दिनांक 6 फरवरी 2005 को झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल और सीआरपीएफ के ऊपर ग्राम नोगाई के नजदीक जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नियत से फायरिंग की गई थी.
  • डुमरी कांड संख्या 4/5 दिनांक 15 फरवरी 2005 को झारखंड विधानसभा चुनाव के समय सेंट जॉन वियानी हाई स्कूल स्थित जैरागी कलस्टर सेंटर रजावल में चुनाव कराने आए आइटीबीपी बल के टाइम पर जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग की गई थी.
  • नेतरहाट थाना कांड संख्या 3/8 दिनांक 29 फरवरी 2008 को पलामू डाकबंगला और एसटीएफ कैंप नेतरहाट में पुलिस पार्टी के ऊपर जानलेवा हमला एवं हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग की गई थी.
  • बारेसांड़ थाना कांड संख्या 2/2016 दिनांक 15.04.16 को बुढ़ापहाड़ में पुलिस पार्टी के ऊपर जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग और बम विस्फोट किया गया था.
  • महुआडांड़ थाना कांड संख्या 35/18 दिनांक 13.11.।2018 को लोध फॉल के पास पुल निर्माण कार्य में लगे मशीन, ट्रैक्टर, जनरेटर आदि को जला दिया गया था.

ये भी पढ़ें-संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस को मिल रही लगातार सफलता
गुमला पुलिस लाइन में डीआईजी ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक झारखंड रांची के निर्देशानुसार झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और अन्य अर्धसैनिक बल सभी नक्सली संगठन के खिलाफ चौतरफा करवाई में लगातार परिवर्तनशील हैं. इसी दिशा में पुलिस को निरंतर सफलता भी मिल रही है. राज्य को नक्सल मुक्त करने के लिए सरकार के महत्वपूर्ण आत्मसमर्पण नीति नई दिशा का सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है और इसी के तहत आज गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

भूषण यादव ने रखी अपनी बात
इसके अंतर्गत आने वाले बिहार रिजल्ट कमेटी के कोयल शंख जोन के कमांडर भूषण यादव चंद्र भूषण यादव ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं आत्मसमर्पण करने वाले जोनल कमांडर भूषण यादव ने मीडिया से कहा कि आत्मसमर्पण करने के पीछे संगठन के शीर्ष में बैठे नेताओं के द्वारा विकास कार्यों में लेवी की राशि वसूलने के बाद उन राशियों को अपने परिवार और बच्चों पर खर्च करना. नीचे स्तर के कैडर में भेदभाव करना और अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाना और निचले स्तर के कैडरों के बच्चों को ग्रामीण स्कूलों में पढ़ाने और कई तरह की बातों को लेकर मन में कुछ विचार चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details